ETV Bharat / briefs

महाकाल मंदिर में इस बार नहीं किया गया बारिश के लिए खास यज्ञ, किसानों-श्रद्धालुओं में नाराजगी

उज्जैन के महाकाल मंदिर में पर्जन्य यज्ञ नहीं किए जाने के चलते लोगों में नाराजगी का माहौल है. लोगों का मानना है कि महाकाल प्रबंध समिति के सदस्यों और पंडे-पुजारियों की मिलीभगत से ये अनुष्ठान बंद किया गया है.

पर्जन्य यज्ञ
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 1:46 PM IST

उज्जैन। महाकाल मंदिर में इस साल पर्जन्य यज्ञ नहीं किए जाने के चलते पंडे-पुजारियों और धार्मिक नगरी के विद्वानों में मतभेद पैदा हो गए हैं. कुछ सालों से महाकाल प्रबंध समिति के सदस्यों और पंडे-पुजारियों ने निजी हितों के चलते ये अनुष्ठान बंद कर दिए हैं, जिस वजह से धार्मिक नगरी के विद्वानों में नाराजगी है.

उज्जैन में आर्द्रा और मृगशिरा नक्षत्र के पहले महाकाल मंदिर में पंडे-पुजारियों के समूह द्वारा निश्चित समयावधि में अच्छी वर्षा की कामना और खेती-किसानी के लिये पर्जन्य यज्ञ किए जाने की परम्परा रही है. सिंधिया स्टेट के काल से महाकाल मंदिर में ये पूजन किया जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह देखने में आया है कि पर्जन्य यज्ञ आयोजन का दिन, समय और नक्षत्र कुछ पुजारियों द्वारा बदला जाता रहा है, जिसका प्रबुद्ध वर्ग की ओर से विरोध भी किया जाता रहा है.

पर्जन्य यज्ञ नहीं होने से किसान और श्रद्धालु नाराज

सूत्रों की मानें तो निजी हितों को साधने के लिए महाकाल प्रबंध समिति के सदस्यों और पंडे-पुजारियों की मिलीभगत से ये अनुष्ठान बंद किया गया है. बहरहाल प्रतिवर्ष अच्छी बारिश के लिये महाकालेश्वर मंदिर में सरकारी तौर पर किये जाने वाले पर्जन्य यज्ञ का आयोजन इस वर्ष नहीं किये जाने से श्रद्धालुओं और किसानों में भी नाराजगी का माहौल है.

उज्जैन। महाकाल मंदिर में इस साल पर्जन्य यज्ञ नहीं किए जाने के चलते पंडे-पुजारियों और धार्मिक नगरी के विद्वानों में मतभेद पैदा हो गए हैं. कुछ सालों से महाकाल प्रबंध समिति के सदस्यों और पंडे-पुजारियों ने निजी हितों के चलते ये अनुष्ठान बंद कर दिए हैं, जिस वजह से धार्मिक नगरी के विद्वानों में नाराजगी है.

उज्जैन में आर्द्रा और मृगशिरा नक्षत्र के पहले महाकाल मंदिर में पंडे-पुजारियों के समूह द्वारा निश्चित समयावधि में अच्छी वर्षा की कामना और खेती-किसानी के लिये पर्जन्य यज्ञ किए जाने की परम्परा रही है. सिंधिया स्टेट के काल से महाकाल मंदिर में ये पूजन किया जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह देखने में आया है कि पर्जन्य यज्ञ आयोजन का दिन, समय और नक्षत्र कुछ पुजारियों द्वारा बदला जाता रहा है, जिसका प्रबुद्ध वर्ग की ओर से विरोध भी किया जाता रहा है.

पर्जन्य यज्ञ नहीं होने से किसान और श्रद्धालु नाराज

सूत्रों की मानें तो निजी हितों को साधने के लिए महाकाल प्रबंध समिति के सदस्यों और पंडे-पुजारियों की मिलीभगत से ये अनुष्ठान बंद किया गया है. बहरहाल प्रतिवर्ष अच्छी बारिश के लिये महाकालेश्वर मंदिर में सरकारी तौर पर किये जाने वाले पर्जन्य यज्ञ का आयोजन इस वर्ष नहीं किये जाने से श्रद्धालुओं और किसानों में भी नाराजगी का माहौल है.

Intro:परंपराओं पर भारी, महाकाल प्रबंध समिति के सदस्य और पंडे- पुजारी



Body:उज्जैन महाकाल मंदिर में इस वर्ष पर्जन्य अनुष्ठान नहीं किया जाने के चलते पंडे-पुजारियों और धार्मिक नगरी के विद्वानों में मतभेद की स्थिति निर्मित हो गई है। सिंधिया स्टेट के काल से महाकाल मंदिर में अच्छी वर्षा के लिए अनुष्ठान किया जाता रहा है। जिसे हाल ही कुछ वर्षाें में महाकाल प्रबंध समिति के सदस्यों और पंडे-पुजारियों ने निजी हितों के चलते बंद कर दिया है। जिस वजह से धार्मिक नगरी के विद्वानों में नाराजगी है। Conclusion:उज्जैन वर्षाकाल के पहले आर्द्रा और मृगशिरा नक्षत्र के पहले महाकाल मंदिर में जानकार पंडे पुजारियों के समूह द्वारा निश्चित समयावधि में अच्छी वर्षा की कामना और खेती-किसानी के लिये पर्जञ्य यज्ञ अनुष्ठान किये जाने की परम्परा रही है | सिंधिया स्टेट के काल से महाकाल मंदिर में ये पूजन किया जाता रहा है लेकिन पिछले कुछ सालों में यह देखने में आया है कि पर्जञ्य यज्ञ, आयोजन का दिन , समय और नक्षत्र, कतिपय पुजारियों द्वारा बदला जाता रहा है जिसका प्रबुद्ध वर्ग की ओर से विरोध भी किया जाता रहा है | सूत्रोंं की माने तो निजी हितों को साधने के लिए महाकाल प्रबंध समिति के सदस्यों एवं पंडे-पुजारियों की मिलीभगत से ये अनुष्ठान बंद किया गया है। बहरहाल प्रतिवर्ष अच्छी बारिश के लिये महाकालेश्वर मंदिर में सरकारी तौर पर किये जाने वाले पर्जञ्य यज्ञ का आयोजन इस वर्ष नहीं किये जाने से श्रद्धालुओं एवं किसानों में भी नाराजगी का माहौल है।


बाइट --- आशीष पुजारी महाकाल मंदिर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.