ETV Bharat / briefs

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया कब होगी पूरी, प्रतिभागियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन - MP teacher recruitment

ग्वालियर में उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया 2 साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई है. इसको लेकर प्रतिभागियों में काफी आक्रोश है, उन्होंने सरकार से मांग की है कि या तो नियुक्ति को अंतिम रूप दिया जाए या उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान की जाए.

Teacher recruitment process not completed even in 2 years
Teacher recruitment process not completed even in 2 years
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 5:30 PM IST

ग्वालियर। उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए 2018 से शुरू हुई चयन प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है. इसे लेकर प्रतिभागियों का गुस्सा फूट रहा है. शिक्षक अपनी नियुक्ति पर अनावश्यक विलंब करने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका आरोप है कि चयन के बावजूद इस भर्ती प्रक्रिया को जानबूझकर डिले किया जा रहा है.

दरअसल, उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 2 साल पहले यानी 2018 में विज्ञापन निकला था. तब छात्रों ने लिखित परीक्षा दी थी, जिसमें सफल हुए छात्रों का साक्षात्कार और कागजातों का सत्यापन किया जाना बाकी रह गया था. जैसे-तैसे एक जुलाई को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हुई. लेकिन उसे बीच में ही रोक दिया गया. शिक्षकों का कहना है कि सरकार जानबूझकर प्रतिभागियों का भविष्य खराब कर रही है.

चयनित शिक्षकों ने इसे लेकर प्रदेश भर में आक्रोश जताया है, उन्होंने मांग की है कि सरकार सितंबर अंत तक उनकी नियुक्ति को अंतिम रूप दें. वरना उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दें. क्योंकि वे तमाम जिम्मेदारियों से घिरे हुए हैं और सरकार 2 साल से इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पा रही है. जिससे उनका जीवन यापन मुश्किल हो रहा है.

ग्वालियर। उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए 2018 से शुरू हुई चयन प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है. इसे लेकर प्रतिभागियों का गुस्सा फूट रहा है. शिक्षक अपनी नियुक्ति पर अनावश्यक विलंब करने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका आरोप है कि चयन के बावजूद इस भर्ती प्रक्रिया को जानबूझकर डिले किया जा रहा है.

दरअसल, उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 2 साल पहले यानी 2018 में विज्ञापन निकला था. तब छात्रों ने लिखित परीक्षा दी थी, जिसमें सफल हुए छात्रों का साक्षात्कार और कागजातों का सत्यापन किया जाना बाकी रह गया था. जैसे-तैसे एक जुलाई को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हुई. लेकिन उसे बीच में ही रोक दिया गया. शिक्षकों का कहना है कि सरकार जानबूझकर प्रतिभागियों का भविष्य खराब कर रही है.

चयनित शिक्षकों ने इसे लेकर प्रदेश भर में आक्रोश जताया है, उन्होंने मांग की है कि सरकार सितंबर अंत तक उनकी नियुक्ति को अंतिम रूप दें. वरना उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दें. क्योंकि वे तमाम जिम्मेदारियों से घिरे हुए हैं और सरकार 2 साल से इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पा रही है. जिससे उनका जीवन यापन मुश्किल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.