इंदौर। केंद्र में दोबारा मोदी सरकार के आने के बाद कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने दावा किया है कि कमलनाथ सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. मंत्री पटवारी ने कांग्रेस की हार स्वीकार करते हुए कहा कि देश की जनता भावुक है जो जनहित के मुद्दों के बजाय राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से ज्यादा प्रभावित रही.
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि भारत की जनता का राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा का मनोभाव कांग्रेस पहचान पाने में असफल रही, लिहाजा नैतिक तौर पर कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार की है और देश के जनादेश का सम्मान किया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बार बार ऐसी बाते आ रही हैं कि अब कमलनाथ सरकार गिरा दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है उन्होंने कहा कमलनाथ सरकार मोदी सरकार के साथ चलेगी और पांच साल तक बिना किसी परेशानी के चलेगी. जीतू पटवारी ने कहा बीजेपी के लोग सरकार को गिराना चाहते हैं लेकिन हमे इसी मानसिकता से लड़ना है जिससे कांग्रेस हमेशा लड़ती आई है. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा आप सभी को मालूम हैं कि जनता क्या चाहती थी इसलिए तमाम प्रयासों के बावजूद हमारी हार हुई है.