ETV Bharat / briefs

नौगांव थाने को जल्द मिल सकती है महिला सब-इंस्पेक्टर की सौगात - नौगांव थाना

एसपी तिलक सिंह ने नौगांव थाना पहुंचकर निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने थाने के समस्त स्टॉप का अनुशासन देखने के साथ-साथ परेड ली.

एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण
author img

By

Published : May 29, 2019, 10:10 AM IST

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक एसपी तिलक सिंह ने नौगांव थाना पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया. एसपी ने थाने में पहुंच कर पुलिस बल के साथ करीब एक घंटे तक रिकॉर्ड और दस्तावेज की जांच की.

एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह नौगांव थाना पहुंचे. जहां एसडीओपी, एसपी, थाना प्रभारी याकूब खान, एसआई सहित पुलिस बल की करीब एक घंटे तक परेड चली. एसपी तिलक सिंह ने बताया कि आज वार्षिक निरीक्षण है, जिसमें थाने के समस्त स्टॉप का अनुशासन देखने के साथ ही परेड ली जाती है. साथ ही स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की जाती है. नौगांव थाने में महिला उपनिरीक्षक ना होने पर जल्द ही एसपी तिलक सिंह ने महिला उपनिरीक्षक देने की बात भी कही है.

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक एसपी तिलक सिंह ने नौगांव थाना पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया. एसपी ने थाने में पहुंच कर पुलिस बल के साथ करीब एक घंटे तक रिकॉर्ड और दस्तावेज की जांच की.

एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह नौगांव थाना पहुंचे. जहां एसडीओपी, एसपी, थाना प्रभारी याकूब खान, एसआई सहित पुलिस बल की करीब एक घंटे तक परेड चली. एसपी तिलक सिंह ने बताया कि आज वार्षिक निरीक्षण है, जिसमें थाने के समस्त स्टॉप का अनुशासन देखने के साथ ही परेड ली जाती है. साथ ही स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की जाती है. नौगांव थाने में महिला उपनिरीक्षक ना होने पर जल्द ही एसपी तिलक सिंह ने महिला उपनिरीक्षक देने की बात भी कही है.

Intro:छतरपुर पुलिस अधीक्षक एसपी तिलक सिंह ने नौगांव थाने पहुचकर वार्षिक निरीक्षण किया साथ ही एसपी तिलक सिंह ने थाने में पुलिस बल के साथ करीब एक घंटे तक चली परेड को लेकर थाने के रिकॉर्ड व दस्तावेजों की जांच भी की है.Body:पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह आज नौगाँव थाना पहुँचे जहां एसडीओपी एस पी सिंह बघेल व थाना प्रभारी याकूब खान ,सबइंस्पेक्टर एस आई सहित पुलिस बल के साथ करीब एक घंटे तक चली परेड के दौरान थाने की रिकॉर्ड व दस्तावेजों की जांच करते हुए एसपी तिलक सिंह ने बताया कि आज वार्षिक निरीक्षण है जिसमे थाने के समस्त स्टाप का अनुशासन देखने के साथ ही परेड ली जाती है औऱ साथ ही स्थानीय लोगो से मुलाकात भी हो जाती है वहीं नौगाँव थाने में महिला उपनिरीक्षक न होने पर जल्द ही एस पी तिलक सिंह ने महिला उपनिरीक्षक देने की बात भी कही हैConclusion:इसके अलावा एसपी तिलक ने थाने के सभी रिकॉर्ड व दस्तावेजों की जांच की इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार समाज सेवी, संतोष गंगेले ने एसपी तिलक सिंह एसडीओपी सहित थाना प्रभारी का शॉल श्री फल से सम्मान किया ।

बाईट_ SP तिलक सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.