रुद्रप्रयागः बाबा भोले के जयकारों के साथ केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं. कपाट खुलने से पहले गर्भ गृह की सफाई की गई. उसके बाद भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया गया. रावल भीमा शंकर लिंग और मंदिर समिति सीओ बीडी सिंह ने विधिवत पूजन के बाद धाम के कपाट खोले. करीब 5 से 6 हजार श्रद्धालु इस पावन पल के साक्षी बने.
पढ़ें- खराब मौसम और कीड़ों ने बर्बाद कर दी लीची की फसल, किसान में छाई मायूसी
बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की एक से डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है. बाबा केदार के मुख्य मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. साथ ही अधिकारियों ने भी यात्रा को विधिवत शुरू कराने के लिए केदारनाथ धाम में डेरा डाल लिया है. आज सुबह बाबा केदार के कपाट 5 बजकर 35 मिनट पर 6 माह के लिए खोल दिए गए. केदारनाथ की यात्रा को लेकर भक्तों में भारी जोश है.
बता दें कि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं. शुक्रवार को बदरीनाथ मंदिर के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे. चारों धामों के कपाट खुल जाने के बाद चारधाम यात्रा की रौनक और बढ़ने की उम्मीद है.