मंदसौर। बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में प्रचार करने मंदसौर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने दो जगह सभाओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के वोट देने की अपील की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल से भूखे कांग्रेसी 4 महीने में ही पूरा प्रदेश खा गए. साथ ही सीएम कमलनाथ और राहुल गांधी पर कई मुद्दों पर हमला बोला.
मंदसौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में शिवराज सिंह ने आकोदड़ा गांव में बड़ी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसान कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला, साथ ही कहा अगर जल्द ही कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो वह दोनों ही नेताओं को प्रदेश के किसी भी गांव में घुसने नहीं देंगे.
शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के खून और डीएनए में भ्रष्टाचार है. फिर उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कामनवेल्थ, कोयला घोटाला, 2जी, 3जी और 4जी घोटालों के अलावा आदर्श घोटाले का जिक्र किया. साथ ही प्रदेश में हाल ही में पड़ी इनकम टैक्स रेड के दौरान पकड़े गए करोड़ों रुपए के मामले में भी कांग्रेस नेताओं पर प्रदेश को पूरी तरह खा जाने का आरोप लगाया. शिवराज सिंह ने कहा कि 15 साल से भूखे कांग्रेसी नेता प्रदेश को चार महीनों में ही पूरी तरह खा गए हैं. प्रदेश की पूर्व सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्यादान, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन और रोजगार योजनाओं को बंद कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया है.