ETV Bharat / briefs

15 साल से भूखे कांग्रेसी 4 महीने में पूरा प्रदेश खा गए: शिवराज सिंह - mp congress

मंदसौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में शिवराज सिंह ने आकोदड़ा गांव में बड़ी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसान कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.

शिवराज सिंह, पूर्व सीएम
author img

By

Published : May 15, 2019, 11:41 PM IST

मंदसौर। बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में प्रचार करने मंदसौर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने दो जगह सभाओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के वोट देने की अपील की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल से भूखे कांग्रेसी 4 महीने में ही पूरा प्रदेश खा गए. साथ ही सीएम कमलनाथ और राहुल गांधी पर कई मुद्दों पर हमला बोला.

शिवराज सिंह, पूर्व सीएम


मंदसौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में शिवराज सिंह ने आकोदड़ा गांव में बड़ी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसान कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला, साथ ही कहा अगर जल्द ही कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो वह दोनों ही नेताओं को प्रदेश के किसी भी गांव में घुसने नहीं देंगे.


शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के खून और डीएनए में भ्रष्टाचार है. फिर उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कामनवेल्थ, कोयला घोटाला, 2जी, 3जी और 4जी घोटालों के अलावा आदर्श घोटाले का जिक्र किया. साथ ही प्रदेश में हाल ही में पड़ी इनकम टैक्स रेड के दौरान पकड़े गए करोड़ों रुपए के मामले में भी कांग्रेस नेताओं पर प्रदेश को पूरी तरह खा जाने का आरोप लगाया. शिवराज सिंह ने कहा कि 15 साल से भूखे कांग्रेसी नेता प्रदेश को चार महीनों में ही पूरी तरह खा गए हैं. प्रदेश की पूर्व सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्यादान, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन और रोजगार योजनाओं को बंद कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया है.

मंदसौर। बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में प्रचार करने मंदसौर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने दो जगह सभाओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के वोट देने की अपील की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल से भूखे कांग्रेसी 4 महीने में ही पूरा प्रदेश खा गए. साथ ही सीएम कमलनाथ और राहुल गांधी पर कई मुद्दों पर हमला बोला.

शिवराज सिंह, पूर्व सीएम


मंदसौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में शिवराज सिंह ने आकोदड़ा गांव में बड़ी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसान कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला, साथ ही कहा अगर जल्द ही कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो वह दोनों ही नेताओं को प्रदेश के किसी भी गांव में घुसने नहीं देंगे.


शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के खून और डीएनए में भ्रष्टाचार है. फिर उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कामनवेल्थ, कोयला घोटाला, 2जी, 3जी और 4जी घोटालों के अलावा आदर्श घोटाले का जिक्र किया. साथ ही प्रदेश में हाल ही में पड़ी इनकम टैक्स रेड के दौरान पकड़े गए करोड़ों रुपए के मामले में भी कांग्रेस नेताओं पर प्रदेश को पूरी तरह खा जाने का आरोप लगाया. शिवराज सिंह ने कहा कि 15 साल से भूखे कांग्रेसी नेता प्रदेश को चार महीनों में ही पूरी तरह खा गए हैं. प्रदेश की पूर्व सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्यादान, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन और रोजगार योजनाओं को बंद कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया है.

Intro:मंदसौर -लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर के मतदान में अब केवल 4 दिन बचे हैं। 2 दिन बाद प्रचार अभियान भी थमने वाला है ।ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने भी ,पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए अब अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी की ओर से मंदसौर सीट पर खड़े हुए प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के फेवर में प्रचार करने के लिए आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंदसौर पहुंचे ।जिले में आज उनकी 2 सभाएं थी। पहली आम सभा को संबोधित करने ग्राम आकोदड़ा पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने ,पार्टी प्रत्याशी के फेवर में मतदान करने की अपील करते हुए ,मुख्यमंत्री कमलनाथ और राहुल गांधी को मंच से ही कई मुद्दों पर जोरदार आवाज में ललकारा।


Body:भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के फेवर में आज दोपहर के वक्त पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम आकोदड़ा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को जमकर फटकार लगाई। अपने भाषण में सबसे पहले शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे को जनता के बीच फिर दोहराया हैं। उन्होंने मंच से ही दोनों नेताओं को ललकारते हुए फिर कहा कि यदि कमलनाथ सरकार ने जल्द ही किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो वह दोनों ही नेताओं को प्रदेश के किसी भी गांव में नहीं घुसने देंगे ।शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह इस मुद्दे पर अब ईट से ईट बजा देंगे। कांग्रेस सरकार और पार्टी नेताओं पर, उन्होंने उनके खून और डीएनए में ही भ्रष्टाचार होने का भी आरोप दोहराया है। कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कामनवेल्थ, कोयला घोटाला, 2जी ,3जी और 4जी घोटालों के अलावा आदर्श घोटाले का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रदेश में हाल ही में पड़ी इनकम टैक्स रेड के दौरान पकड़े गए करोड़ों रुपए के मामले में भी पार्टी और प्रदेश के नेताओं पर ,प्रदेश को पूरी तरह खा जाने का आरोप लगाया है।


Conclusion:उन्होंने साफ कहा कि 15 साल से भूखे कांग्रेसी नेता प्रदेश को चार महीनों में ही पूरी तरह खा गए हैं ।प्रदेश की पूर्व सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्यादान ,मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन और रोजगार योजनाओं को बंद कर देने का भी उन्होंने कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। शिवराज सिंह चौहान ने खुद के डायरिया से पीड़ित होने का हवाला देते हुए उन्होंने अपने भाषण को केवल 17 मिनट में ही समेट लिया। वहीं पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के फेवर में मतदान करने की अपील करते हुए उन्होंने केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की लोगों से अपील की। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के लिए रवाना हो गए ।
byte:शिवराज सिंह चौहान ,पूर्व मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश


विनोद गौड़, रिपोर्टर ,मंदसौर



नोट: इस समाचार के दो और पार्ट मौजों के जरिए इसी फाइल और स्लग नेम से भेजे गए हैं ।कृपया चेक कर उन्हें समाचार में समायोजित करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.