ETV Bharat / briefs

1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिये खुलेगा सतपुड़ा नेशनल पार्क, तैयारियों में जुटा प्रबंधन - Hoshangabad

होशंगाबाद जिले में स्थिति सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क 1 अक्टूबर से सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा. लिहाजा प्रबंधन ने पार्क में व्यवस्थाएं बनाना शुरु कर दी हैं. बारिश के बाद खराब हुई कच्ची सड़क पर मिट्टी पत्थर डालकर रास्ते को जिप्सी चलने लायक बनाया जा रहा है. ताकि पर्यटकों को यहां परेशानी न हो.

satpura-national-park-will-open-for-tourists-from-october-1-management-in-preparation
1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिये खुलेगा सतपुड़ा नेशनल पार्क ,तैयारी में जुटा प्रबंधन
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 1:27 PM IST

होशंगाबाद। कुछ माह पहले कोरोना के संक्रमण के डर से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब एसटीआर प्रबंधन ने पार्क को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. 1 अक्टूबर से सैलानियों के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व खोल दिया जाएगा. बारिश के बाद खराब हुई कच्ची सड़क को भी ठीक करने का काम शुरु कर दिया गया है.

 1satpura-national-park-will-open-for-tourists-from-october-1-management-in-preparation
1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिये खुलेगा सतपुड़ा नेशनल पार्क

एसटीआर डिप्टी डायरेक्टर एसके शुक्ला ने बताया कि कोर जोन में 1 अक्टूबर से पर्यटन शुरू होगा. पर्यटकों के स्वागत के लिए 20 जिप्सी और 52 प्रशिक्षित गाइड मौजूद हैं. जो सैलानियों को जंगल की सफारी कराएंगे. क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के काम चल रहा है जिसे 1 अक्टूबर से पहले पूरा कर लिया जाएगा. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मढ़ई और चूना से पर्यटक टाइगर को देखने के लिए पहुंचते हैं.

वहीं तवा बांध पर बने टूरिस्ट प्वाइंट को पर्यटकों के लिये 6 सिंतबर से खोल दिया गया है. हाउस बोट हाईस्पीड बोट में भी कोरोना गाइड लाइन के साथ पर्यटन शुरूकर दिया गया है लेकिन अभी तक 8 दिन मे केवल 200 पर्यटक ही सैर करने के लिये पहुंचे हैं. वही प्री बुकिंग भी नही मिल रही है.

होशंगाबाद। कुछ माह पहले कोरोना के संक्रमण के डर से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब एसटीआर प्रबंधन ने पार्क को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. 1 अक्टूबर से सैलानियों के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व खोल दिया जाएगा. बारिश के बाद खराब हुई कच्ची सड़क को भी ठीक करने का काम शुरु कर दिया गया है.

 1satpura-national-park-will-open-for-tourists-from-october-1-management-in-preparation
1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिये खुलेगा सतपुड़ा नेशनल पार्क

एसटीआर डिप्टी डायरेक्टर एसके शुक्ला ने बताया कि कोर जोन में 1 अक्टूबर से पर्यटन शुरू होगा. पर्यटकों के स्वागत के लिए 20 जिप्सी और 52 प्रशिक्षित गाइड मौजूद हैं. जो सैलानियों को जंगल की सफारी कराएंगे. क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के काम चल रहा है जिसे 1 अक्टूबर से पहले पूरा कर लिया जाएगा. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मढ़ई और चूना से पर्यटक टाइगर को देखने के लिए पहुंचते हैं.

वहीं तवा बांध पर बने टूरिस्ट प्वाइंट को पर्यटकों के लिये 6 सिंतबर से खोल दिया गया है. हाउस बोट हाईस्पीड बोट में भी कोरोना गाइड लाइन के साथ पर्यटन शुरूकर दिया गया है लेकिन अभी तक 8 दिन मे केवल 200 पर्यटक ही सैर करने के लिये पहुंचे हैं. वही प्री बुकिंग भी नही मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.