भोपाल। 12 मई को हुए मतदान के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कमलनाथ सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा अपनी ही पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं.
सज्जन सिंह वर्मा दिग्विजय सिंह के धुर विरोधी माने जाते हैं. हालांकि, वह दिग्विजय सरकार में 10 साल मंत्री भी रहे हैं. सज्जन के इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. दिग्विजय सिंह के समर्थक नेता और कार्यकर्ता सज्जन सिंह वर्मा की इस टिप्पणी को लेकर नाराज हैं, समर्थकों ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि सज्जन सिंह वर्मा कमलनाथ गुट से ही आते हैं. लेकिन दिग्विजय सिंह को लेकर बयानबाजी में वह कभी पीछे नहीं रहते हैं.
कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के इस वीडियो वायरल होने के बाद दिग्विजय सिंह के करीबी और मध्यप्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने उनकी स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं. गोविंद गोयल का कहना है कि सज्जन सिंह वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें अपनी भाषा और व्यवहार बेहतर करना चाहिए. सवाल ये है कि किसी भी तरह का कोई बयान कांग्रेस के नेता के बारे में करना है तो सोच-समझकर करना चाहिए. वहीं पार्टी द्वारा सज्जन सिंह वर्मा पर कार्रवाई के सवाल पर गोविंद गोयल का कहना है कि पार्टी को यह काम करना चाहिए, मैं पार्टी का कोषाध्यक्ष हूं और उनकी अपनी एक मर्यादा है.
बीजेपी का कहना है कि सज्जन सिंह दुर्जनता का प्रतीक बने हुए हैं, नाम सज्जन होने से व्यक्ति सज्जन नहीं बन जाता है. किसी भी पार्टी के नेता को जनता के सामने किसी अन्य नेता कोगाली-गलौज नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा पर कांग्रेस को तत्काल कार्रवाई करना चाहिए और दिग्विज सिंह को भी तत्काल मंत्री मंडल से बाहर कराना चाहिए.