भोपाल। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एसपीएस परिहार को बनाया गया है. राज्य शासन ने इस बावत आदेश जारी कर दिया है. इसके पहले पूर्व मुख्य सचिव सुधी रंजन मोहंती भी इस पद की कोशिश में जुटे थे, लेकिन मार्च में प्रदेश की सत्ता में हुए बदलाव के बाद उनकी उम्मीद खत्म हो गई थी.
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का पद लंबे समय से खाली पड़ा था, अब रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की नियुक्ति के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया है. नवनियुक्त अध्यक्ष के रूप में एसपीएस परिहार जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे. 1986 बैच के आईएएस अधिकारी परिहार कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं.