ETV Bharat / briefs

रेलवे यूनियन ने चलाया युवा जोड़ो जन जागरण अभियान, एनपीएस के खिलाफ कराए हस्ताक्षर - WCR Employees Union Youth

होशंगाबाद जिले के वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन यूथ इटारसी द्वारा युवा जोड़ो जन जागरण अभियान का आयोजन हुुुआ. इस दौरान आज पीडब्ल्यू आई ऑफिस न्यूयार्ड इटारसी में सैकड़ों ट्रैक मैन को एनपीएस के विषय में जागरूक किया गया और एनपीएस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

Railway union launched youth couples mass awareness campaign
Railway union launched youth couples mass awareness campaign
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:48 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी में के वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन यूथ ने युवा जोड़ो जन जागरण अभियान का आयोजन किया. इस अभियान के तहत रविवार को पीडब्ल्यू आई ऑफिस न्यूयार्ड इटारसी में सैकड़ों ट्रैक मैन को एनपीएस के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया, साथ ही एनपीएस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और पंपलेट बांटे गए.

इस दौरान जोन के महामंत्री मुकेश गालव के आह्वान पर लगातार सातवें दिन युवा जोड़ो जन जागरण अभियान किया गया, जिसमें युवाओं को एनपीएस ना मिलने से होने वाली समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी दी गई. यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे जबलपुर जोन में युवाओं को जोड़ने का काम 13 जुलाई तक चलेगा.

उल्लेखनीय है कि आज सुबह 8 बजे न्यूयार्ड पीडब्लूआई ऑफिस में इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष सुधीर गौर की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ, जिसमें युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, घनश्याम दुगया, संतोष शुक्ला ,सज्जन सिंह यादव ,महेश लिंगायत ,युवा मंडल अध्यक्ष उपाध्यक्ष रविंद्र, चौधरी देवेंद्र खाड़े मौजूद रहे.

होशंगाबाद। इटारसी में के वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन यूथ ने युवा जोड़ो जन जागरण अभियान का आयोजन किया. इस अभियान के तहत रविवार को पीडब्ल्यू आई ऑफिस न्यूयार्ड इटारसी में सैकड़ों ट्रैक मैन को एनपीएस के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया, साथ ही एनपीएस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और पंपलेट बांटे गए.

इस दौरान जोन के महामंत्री मुकेश गालव के आह्वान पर लगातार सातवें दिन युवा जोड़ो जन जागरण अभियान किया गया, जिसमें युवाओं को एनपीएस ना मिलने से होने वाली समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी दी गई. यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे जबलपुर जोन में युवाओं को जोड़ने का काम 13 जुलाई तक चलेगा.

उल्लेखनीय है कि आज सुबह 8 बजे न्यूयार्ड पीडब्लूआई ऑफिस में इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष सुधीर गौर की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ, जिसमें युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, घनश्याम दुगया, संतोष शुक्ला ,सज्जन सिंह यादव ,महेश लिंगायत ,युवा मंडल अध्यक्ष उपाध्यक्ष रविंद्र, चौधरी देवेंद्र खाड़े मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.