होशंगाबाद। इटारसी में के वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन यूथ ने युवा जोड़ो जन जागरण अभियान का आयोजन किया. इस अभियान के तहत रविवार को पीडब्ल्यू आई ऑफिस न्यूयार्ड इटारसी में सैकड़ों ट्रैक मैन को एनपीएस के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया, साथ ही एनपीएस के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और पंपलेट बांटे गए.
इस दौरान जोन के महामंत्री मुकेश गालव के आह्वान पर लगातार सातवें दिन युवा जोड़ो जन जागरण अभियान किया गया, जिसमें युवाओं को एनपीएस ना मिलने से होने वाली समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी दी गई. यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे जबलपुर जोन में युवाओं को जोड़ने का काम 13 जुलाई तक चलेगा.
उल्लेखनीय है कि आज सुबह 8 बजे न्यूयार्ड पीडब्लूआई ऑफिस में इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष सुधीर गौर की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ, जिसमें युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, घनश्याम दुगया, संतोष शुक्ला ,सज्जन सिंह यादव ,महेश लिंगायत ,युवा मंडल अध्यक्ष उपाध्यक्ष रविंद्र, चौधरी देवेंद्र खाड़े मौजूद रहे.