सीधी। जिले में कमिश्नर और आईजी की बैठक अब सार्थक होती नजर आ रही है. अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने छापामार कार्रवाई करते हुए सात ट्रैक्टर- ट्राली जब्त किया है, इस कार्रवाई से रेत माफियाओं के होश उड़े हुए हैं. बरही तहसील अंतर्गत गांव रोजहा में अवैध रेत भंडारण की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई, जिसमें सात टैक्टर-ट्राली मौके पर मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया.
बता दें कि, तहसीलदार बीके पटेल, नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला, बहरी पुलिस और सोन घड़ियाल रेंजर की टीम ने अवैध रेत परिवहन, उत्खनन व भंडारण पर कार्रवाई की है. जब्त किए गए वाहनों को रोजगार सहायक हेमन्त सिंह चौहान के सुपर्द कर दिया गया. इसके साथ ही सोन नदी तक जाने वाले रास्ते में बड़े- बड़े गड्ढें कर दिए गए है. ताकि अवैध खनन करने वालों पर लगाम लगाई जा सके. बहरहाल जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.