शाजापुर। जिले के शुजालपुर में अपना घर अपना विद्यालय के अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र बालक नगर के जन शिक्षक गिरीश नाथ ने एकीकृत विद्यालय दुग्धा का अवलोकन किया गया. इस अवसर पर बच्चों तथा पलकों से संपर्क किया गया तथा उनके शैक्षणिक कार्यों को देखा गया.
गिरीश नाथ द्वारा नियमित भेजी जा रही लिंक से पढ़ाई हो रही है अथवा नहीं, शिक्षा का कोना उपयोग हो रहा है या नहीं, वर्क बुक का कार्य नियमित किया जा रहा है या नहीं आदि का अवलोकन किया गया तथा पालकों व बच्चों से संपर्क कर उन्हें नियमित पढऩे के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही उपस्थित सभी टीचरों को सुझाव दिए गए की वर्क बुक का कार्य दिनांक वाइज पूरा करके जांचा जाए एवं गलती होने पर गोला करके सही उत्तर लिखे. सराहनीय व्यवस्थित टीप लिखे व हस्ताक्षर करें.वहीं दुग्धा में शेष रहे बच्चो को गेहूं,चावल वितरण भी किया गया. इस अवसर पर शोभा यादव, बसंत सक्सेना, ग्रमीणजन, पालक व बच्चें उपस्थित थे.