ETV Bharat / briefs

बलवा परेड: पुलिस ने उपद्रवियों पर चलाई गोली और छोड़े आंसू गैस, DIG ने लगाया पुलिस दरबार

बलवा परेड के दौरान घायल जवानों को किस तरह से इलाज की सुविधा दी जाती है प्रदर्शन कर दिखाया गया. बलवा परेड के दौरान उपद्रवियों ने जब पथराव किया तो पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की.

author img

By

Published : May 28, 2019, 3:31 PM IST

Updated : May 28, 2019, 4:50 PM IST

पुलिस परेड मैदान में बलवा परेड

मुरैना। पुलिस परेड मैदान में उपद्रवियों से निपटने के लिए रिहर्सल किया गया. इस मौके पर डीआईजी अशोक गोयल भी मौजूद रहे. मैदान में बलवा परेड के लिए पुलिस की दो पार्टियां तैयार की गई. एक पुलिस पार्टी उपद्रवियों के तौर पर काम कर रही थी और दूसरी उसे कंट्रोल करने में जुटी थी. बलवा परेड के दौरान घायल जवानों को किस तरह से इलाज की सुविधा दी जाती है प्रदर्शन कर दिखाया गया. बलवा परेड के दौरान उपद्रवियों ने जब पथराव किया तो पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की.

पुलिस परेड मैदान में बलवा परेड


पूरी रिहर्सल के बाद डीआईजी ने पुलिस के अधिकारियों और जवानों से परिचय भी किया. डीआईजी ने वाहनों और दूसरे उपकरणों की भी देखा. पुलिस के जवानों को संकट निधि का लाभ मिल रहा है कि नहीं इस बारे में डीआईजी ने पुलिसकर्मियों से सवाल पूछा. जिस पर पुलिसवालों ने बताया कि उन्हें योजना की जानकारी नहीं है. डीआईजी ने एसपी असित यादव को योजनाओं की जानकारी देने के लिए सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए हैं.


डीआईजी दरबार में अधिकांश पुलिसकर्मियों ने अपने ट्रांसफर की मांग डीआईजी के सामने रखी. किसी ने अपनी पारिवारिक स्थिति की वजह बताई, किसी ने कहा कि मेरा मुरैना में मन नहीं लग रहा. डीआईजी ने सब को आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर सब के आवेदनों पर विचार होगा.

मुरैना। पुलिस परेड मैदान में उपद्रवियों से निपटने के लिए रिहर्सल किया गया. इस मौके पर डीआईजी अशोक गोयल भी मौजूद रहे. मैदान में बलवा परेड के लिए पुलिस की दो पार्टियां तैयार की गई. एक पुलिस पार्टी उपद्रवियों के तौर पर काम कर रही थी और दूसरी उसे कंट्रोल करने में जुटी थी. बलवा परेड के दौरान घायल जवानों को किस तरह से इलाज की सुविधा दी जाती है प्रदर्शन कर दिखाया गया. बलवा परेड के दौरान उपद्रवियों ने जब पथराव किया तो पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की.

पुलिस परेड मैदान में बलवा परेड


पूरी रिहर्सल के बाद डीआईजी ने पुलिस के अधिकारियों और जवानों से परिचय भी किया. डीआईजी ने वाहनों और दूसरे उपकरणों की भी देखा. पुलिस के जवानों को संकट निधि का लाभ मिल रहा है कि नहीं इस बारे में डीआईजी ने पुलिसकर्मियों से सवाल पूछा. जिस पर पुलिसवालों ने बताया कि उन्हें योजना की जानकारी नहीं है. डीआईजी ने एसपी असित यादव को योजनाओं की जानकारी देने के लिए सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए हैं.


डीआईजी दरबार में अधिकांश पुलिसकर्मियों ने अपने ट्रांसफर की मांग डीआईजी के सामने रखी. किसी ने अपनी पारिवारिक स्थिति की वजह बताई, किसी ने कहा कि मेरा मुरैना में मन नहीं लग रहा. डीआईजी ने सब को आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर सब के आवेदनों पर विचार होगा.

Intro:एंकर - पुलिस की वार्षिक बलवा परेड का मंगलवार को पुलिस परेड मैदान पर डीआईजी चंबल रेंज अशोक गोयल ने निरीक्षण किया। कई दिनों से रिहर्सल कर रही थी पुलिस, डीआईजी गोयल व एसपी डॉ असित यादव के समक्ष इसका जीवंत अभ्यास किया। बाद में डीआईजी ने पुलिस दरबार लगाया और अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं और शिकायतों पर चर्चा की।


Body:वीओ1 - पुलिस परेड मैदान पर डीआईजी के समक्ष बलवा परेड के लिए पुलिस की दो पार्टियां तैयार की गई। एक को उपद्रवियों के तौर पर अपना प्रदर्शन करना था और दूसरी को उसे नियंत्रण करना था।उपद्रवियों ने जब पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस छोड़ी व हवाई फायरिंग भी की। पूरी रिहर्सल के बाद डीआईजी ने पुलिस के अधिकारियों व जवानों से परिचय भी किया। बलवा परेड के दौरान घायल होने वाले लोगों को उपचार एवं अन्य जरूरी कदमों का प्रदर्शन किया गया। डीआईजी ने वाहनों और अन्य उपकरणों को भी देखा बाद में डीआईजी ने परेड मैदान पर ही दरबार लगाया। डीआईजी ने अपने दरबार में आए पुलिसकर्मियों से संकट निधि के बारे में सवाल करते हुए पूछा कि कितने कर्मचारियों ने इस योजना का लाभ लिया है। डीआईजी के सवाल करने पर पुलिसकर्मियों ने योजना की जानकारी होने से अनभिग्यता जताई। जिस पर डीआईजी ने एमपी असित यादव की योजनाओं की जानकारी देने के लिए सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए। दरबार में अधिकांश पुलिसकर्मियों ने अपने ट्रांसफर की मांग डीआईजी के सामने रखी। किसी ने अपनी पारिवारिक स्थिति की वजह बताई, किसी ने कहा कि मेरा मुरैना में मन नहीं लग रहा। इस पर डीआईजी ने सब को आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर सब के आवेदनों पर विचार होगा।


Conclusion:बाईट - अशोक गोयल - डीआईजी मुरैना।
Last Updated : May 28, 2019, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.