छतरपुर। महाराजपुर थाना अंतर्गत पुरवा गांव में मामूली से विवाद को लेकर अपनी भाभी को जान से मारने वाले देवर को पुलिस ने उर्मिल नदी किनारे से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयोग एक कट्टा और कुल्हाड़ी को जब्त किया गया है. वहीं आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 25/27 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी अपनी भाभी से अवैध संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था, जब आरोपी इस दुष्कृत्य में असफल हो गया तो उसने भाभी को कुल्हाड़ी से काट डाला और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस लगातार उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
सोमवार को मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी उर्मिल नदी के नाव वाले घाट पर बैठा है और महोबा की तरफ भगाने की फिराक में है. तभी पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है. ग्रामीणों के मुताबिक घटना के एक दिन पहले भी रात के समय घर में विवाद हुआ था, उसी से गुस्साए देवर ने इस घटना को अंजाम दिया है.