भोपाल। कॉमर्शियल इलाकों में पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर भोपाल पुलिस और नगर निगम ने विशेष मुहिम शुरू की है. डीआईजी इरशाद वली ने नगर निगम को पत्र लिखकर बताया है कि आगजनी जैसी घटनाओं के दौरान फायर ब्रिगेड का अमला सही समय पर केवल इसलिए नहीं पहुंच पाता, क्योंकि इन इलाकों में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पसरा पड़ा है.
भोपाल पुलिस और नगर निगम की टीम दोनों संयुक्त रूप से पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगी. एमपी नगर से इसकी शुरुआत की जा रही है. डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि पुलिस जल्द ही ऐसे वाहनों पर भी कार्रवाई करेगी जो लावारिस हालत में सड़क किनारे खड़े रहते हैं. इसके अलावा कॉमर्शियल इलाकों में नो पार्किंग में भी वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है.
इरशाद वली ने बताया कि अब तक पुलिस ऐसे करीब 300 वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस ऐसे वाहन मालिकों के नाम पर नोटिस भी जारी कर रही है. अगर नोटिस के बाद भी वाहन मालिक गंभीर नहीं हुए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एमपी नगर में वाहन पार्किंग एक बड़ी समस्या है. इससे निजात पाने के लिए यहां स्मार्ट पार्किंग भी बनाई गई है. इसके बावजूद ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बनी रहती है. ऐसे में आगजनी जैसी घटनाओं के वक्त फायर ब्रिगेड की टीम सही समय पर नहीं पहुंच पाती है. अब पुलिस ने नगर निगम को पत्र लिखकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का रास्ता खोज निकाला है.