ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस छावनी बने शहर, गश्त कर संभावित खतरों को भांप रही है पुलिस - security arrangements

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहता. चुनाव के चलते प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ा दी है.

gwalior
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 7:09 AM IST

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोडनाचाहता. चुनाव को देखते हुएप्रदेश के सभी जिलों में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ा दी है. इसके साथ ही पुलिस अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर भी लगातार कार्रवाई कर रही है.

लोकसभा चुनाव

इसी क्रम में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के पास से 10 पिस्टल और कारतूस मिले है. वहीं आगर मालवा पुलिस ने इसी तरह की कार्रवार्ई में 25 किलो अवैध डोरा चूरा बरामद किया है, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

इसके अलावा लोकसभा चुनाव के चलते उमरिया पुलिस और रीवा पुलिस भी प्रमुख चौराहों पर दिन-रात गश्त कर रही है. जहां एक तरफ सभी जिला मुख्यालयों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंध कर दी गई है तो वहीं श्योपुर में लोग वाहन चोर गिरोह से परेशान हैं. आए दिन यहां वाहन चोरी की कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जो पुलिस के गश्त पर भी सवाल खड़े कर रही हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन अब ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने की बात कह रहा है.

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोडनाचाहता. चुनाव को देखते हुएप्रदेश के सभी जिलों में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ा दी है. इसके साथ ही पुलिस अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर भी लगातार कार्रवाई कर रही है.

लोकसभा चुनाव

इसी क्रम में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के पास से 10 पिस्टल और कारतूस मिले है. वहीं आगर मालवा पुलिस ने इसी तरह की कार्रवार्ई में 25 किलो अवैध डोरा चूरा बरामद किया है, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

इसके अलावा लोकसभा चुनाव के चलते उमरिया पुलिस और रीवा पुलिस भी प्रमुख चौराहों पर दिन-रात गश्त कर रही है. जहां एक तरफ सभी जिला मुख्यालयों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंध कर दी गई है तो वहीं श्योपुर में लोग वाहन चोर गिरोह से परेशान हैं. आए दिन यहां वाहन चोरी की कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जो पुलिस के गश्त पर भी सवाल खड़े कर रही हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन अब ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने की बात कह रहा है.

Intro:ग्वालियर शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बस स्टैंड इलाके से एक हथियार तस्कर को दबोचा है। भिंड का रहने वाला यह तस्कर प्रदेश के सेधवा जिले से अवैध हथियारों की तस्करी करता है पुलिस ने उसके कब्जे से 10 पिस्टल मैगजीन और कारतूस बरामद किए हैं।


Body:दरअसल क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर एक कत्थई रंग के बैग में एक संदिग्ध व्यक्ति कुछ आपत्तिजनक सामग्री लेकर खड़ा है। क्राइम ब्रांच की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पूछताछ की कोशिश की तो वह भागने लगा पीछा कर पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर बैग में अवैध हथियार रखे मिले। इनमें 32 बोर के 10 पिस्टल मैगजीन और 6 जिंदा राउन्ड बरामद किए गए ।आरोपी देवा उर्फ देवेंद्र सिंह जादौन चंद्र पुरा गोरमी थाना भिन्ड का रहने वाला बताया गया है।


Conclusion:प्रारंभिक पूछताछ में बदमाश ने इन हथियारों को पंद्रह पंद्रह हजार रुपये में प्रदेश के सेंधवा से लाना बताया है उसने पुलिस को हथियार बेचने की वाले के बारे में भी जानकारी दी है पुलिस की एक टीम उसे लेकर सेंधवा जाने की कोशिश में है। जिससे रैकेट का भंडाफोड़ हो सके। पूछताछ में आरोपी देवा जादौन ने यह भी बताया है कि वो इन हथियारों को 25 से तीस हजार रुपए में बेच देता था। इन हथियारों का आने वाले आम चुनाव में भी इस्तेमाल किया जा सकता था। देवा के खिलाफ पहले भी ग्वालियर भिंड थानों में कई मामले दर्ज हैं। उससे पहले भी रायफल 21 पिस्टल 47 कट्टे और मैगजीन बरामद हो चुकी है क्राइम ब्रांच पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है । बाइट नवनीत भसीन एसपी ग्वालियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.