बड़वानी। जिले की ठीकरी पंचायत में ड्रेनेज की समस्या के चलते रहवासियों को गंदगी और बीमारियों से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं जिम्मेदार भी अपनी आंखें बंद किए बैठे हैं. पंचायत सचिव का कहना है कि ड्रेनेज की व्यवस्था के लिए राशि निकाल ली गई है, लेकिन अतिक्रमण के चलते काम रुका हुआ है.
ड्रेनेज की समस्या के कारण मुख्य मार्गों पर नालियों और शौचालय का पानी जमा रहता है, जिससे यहां स्थानीय लोगों और गुजरने वाले राहगीरों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. मोती नगर, मिथिलेश नगर और प्रेम नगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर पिछले कई दिनों से नाली नहीं होने से गंदा पानी रोड पर जमा है. इससे यहां के लोग बीमार पड़ रहे हैं और गंभीर बीमारी फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है.
इस मामले की शिकायत रहवासियों ने ग्राम पंचायत ठीकरी, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत के अधिकारियों से कई बार की है, लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. हालात इतने खराब हैं कि यहां महिलाओं और स्कूली छात्राओं को कपड़े गंदे पानी से बचाकर निकलना पड़ता है. कई बार दोपहिया वाहन चालकों के निकलने से गंदे पानी के छींटे पैदल चल रहे लोगों पर भी पड़ते हैं, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है.