जबलपुर। शहर में दो पक्षों की लड़ाई सुलझाने पहुंची पुलिस पर ही लोगों ने हमला बोल दिया. आरोपियों ने पत्थर और लाठियों से एएसआई लेखराम, आरक्षक राजकुमार सहित डायल 100 के चालक पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस पर ही आरोपियों ने बोला हमला
- डायल 100 में पुलिस को मिली थी झगड़े की सूचना
- हमले में आरक्षक सहित डायल 100 का चालक गंभीर रूप से घायल
- घायलों का इलाज निजी अस्पताल में जारी
- एसपी अमित सिंह पहुंचे घायलों से मिलने
- आरोपी मौके से फरार
फिलहाल दोनों पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है. इधर हमलावरों पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.