पन्ना। जिला कोरोना मुक्त हुआ ही था कि, फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. इसके बाद भी लोग प्रशासन के नियमों की लगातार अवहेलना कर रहे हैं. अनलॉक के बाद कोरोना का खतरा और भी बढ़ गया है. प्रशासन ने सशर्त छूट दी थी. जिसमे आवश्यक काम होने पर ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन लोग लगातार प्रशासन की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
नगर पालिका के द्वारा लगातार चेकिंग करके बिना मास्क लगाए लोगों पर की जा रही चलानी कार्रवाई खानापूर्ती साबित हो रही है. बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं, इसके साथ ही न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
इसी तरह एटीएम में पैसे निकालते वक्त लगातार लापरवाही की जा रही है, शासन की गाइडलाइन के अनुसार एटीएम में सैनिटाइजर अवश्य रखना चाहिए, लेकिन पन्ना में एक- दो एटीएम को छोड़कर किसी भी जगह सैनिटाइजर नहीं रखा गया है, महज पानी की बोतल रख कर जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. सीएमएचओ के द्वारा भी लगातार लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है, लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे कोरोना का खतरा बना हुआ है.