भिंड। जिले के लहार अनुभाग में आने वाली ग्राम पंचायतों के सचिव अपनी मांगों को लेकर 20 और 21 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं. साथ ही मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन की लहार इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन लहार जनपद पंचायत सीईओ को सौंपा है. जिसमें सामूहिक अवकाश की घोषणा के साथ सचिवों की तीन सूत्रीय मांगें रखी गई हैं.
सचिवों की मुख्य रूप से तीन मांगें हैं. जिसमें छटवें वेतनमान की गणना नियुक्ति के समय से ही करने, सातवें वेतनमान को लागू करने और अनुकम्पा नियुक्ति के सरलीकरण व ग्रामीण सेवा विभाग में संविलियन की मांग शामिल हैं.
ज्ञापन देने वालों में पंचायत सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष हरवंश सिंह (गुड्डू) सहित सचिव मुकेश सिंह और सचिव संघ के तमाम पदाधिकारी शामिल थे.