राजगढ़। जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने टीएल बैठक में आधार सीडिंग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने काम में लापरवाही पाए जाने पर जिले के सभी 14 नगर पालिका सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं ड्यूटी में लापरवाही को लेकर प्लाटून कमांडर को भी नोटिस जारी किया गया है.
31 जुलाई तक खाद्यान प्राप्त करने वाले सभी परिवारों की आधार सीडिंग किया जाना है, जिससे उन्हें पूरे देश में किसी भी स्थान पर राशन प्राप्त हो सके. लेकिन इसको लेकर अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जिसके चलते कलेक्टर ने सभी नगरपालिका के सीएमओ को नोटिस जारी किया है.
प्लाटून कमांडर को भी जारी हुआ नोटिस
प्लाटून कमांडर होमगार्ड बलराम पाटीदार को वर्दी पहनकर टीएल मीटिंग में ना आना उस समय भारी पड़ गया जब कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पूछा कि क्या आपको वर्दी ना पहनने की छूट है, इस पर बलराम पाटीदार ने उत्तर दिया की नहीं, जिसके चलते कलेक्टर ने जानबूझकर नियमों की अवहेलना करते पाए जाने पर प्लाटून कमांडर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैंं.