भिंड। प्रदेश सरकार के दो मंत्री शनिवार को भिंड जिले के दौरे पर पहुंचेंगे. राज्यमंत्री बनने के बाद ओपीएस भदौरिया जहां पहली बार अपने गृह जिले के दौरे पर पहुंच रहे हैं. तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी चुनावी सभा को संबोधित करने मेहगांव आयेंगे. मेहगांव से ओपीएस भदौरिया बीजेपी के संभावित प्रत्याशी है. ऐसे में दोनों मंत्री बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में हैं.
मंडी परिसर में आयोजित होगा कार्यक्रम
दोपहर तीन बजे करीब बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का करेगी. कार्यक्रम में जिले भर के हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. जिसके लिए कार्यक्रम का आयोजन मेहगांव गल्ला मंडी परिसर में किया जा रहा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भिंड जिले का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले वे गोहद में आयोजित बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के संभावित प्रत्याशी रणवीर जाटव के समर्थन में सभा करने आए थे. मेहगांव में आयोजित होने वाला शनिवार को कार्यक्रम पहले रविवार को आयोजित होना था लेकिन प्रदेश भर में रविवार को लॉकडाउन के चलते इसे शनिवार को ही आयोजित किया जा रहा है.