दतिया। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान अपने अल्प प्रवास पर मां पीतांबरा की नगरी दतिया पहुचें. इस दौरान उनके साथ पूर्व राजस्व मंत्री रामपाल सिंह भी थे. नगर पहुंचने पर दोनों नेताओं का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद दोनों नेता मां पीतांबरा पीठ पहुंचे, जहां उन्होंने मां पीतांबरा पीठ के दर्शन किए और मां के दरबार में अपनी अर्जी लगाते हुए प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की साथ ही अच्छी बारिश और अच्छी फसल के लिए कामना की. दोनों नेता बिना किसी पार्टी कार्यक्रम एवं सूचना के अचानक दतिया पहुचें थे. दोनों नेताओं का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.