ETV Bharat / briefs

चेकिंग के दौरान मंडी व्यापारी की कार से करीब 8 लाख रुपए जब्त, FST की कार्रवाई

दलोदा थाना क्षेत्र में एफएसटी ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक मंडी व्यापारी के पास से करीब 8 लाख रुपए जब्त किए हैं. मंडी व्यापारी दशरथ पाटीदार यह रकम अपने गांव नंदावता ले जा रहा था.

मंडी व्यापारी की कार से जब्त रुपए
author img

By

Published : May 3, 2019, 3:31 PM IST

मंदसौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर FST लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दलोदा थाना क्षेत्र की टीम ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक मंडी व्यापारी के पास से करीब 8 लाख रुपए जब्त किए हैं. मंडी व्यापारी दशरथ पाटीदार यह रकम कार के जरिए अपने गांव नंदावता ले जा रहा था. इसी दौरान पुलिस और FST की संयुक्त टीम ने मंडी क्षेत्र से थोड़ी दूर कार की तलाशी लेते हुए तमाम रकम जब्त कर ली.

मंडी व्यापारी की कार से जब्त रुपए

मंडी व्यापारी दशरथ पाटीदार दलोदा कृषि उपज मंडी में ही अनाज का व्यापार करते हैं. वे रोजाना की तरह देर रात घर लौट रहे थे. इस दौरान दलोदा थाना क्षेत्र पुलिस और FST ने एलजी रोड पर उन्हें रोककर कार की तलाशी ली. कार से भारी मात्रा में नोट मिलने के बाद एफएसटी ने व्यापारी से पूछताछ की, लेकिन पैसे की सही जानकारी और दस्तावेज नहीं दे पाने के कारण टीम ने रुपए जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

एफएसटी ने जब्त रकम जिला कोषालय कार्यालय में जमा करवा दी है. वहीं इस मामले की विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. बता दें कि इससे पहले बीते दिन भी टीम ने मंदसौर के बायपास और बीपीएल चौराहा इलाके से करीब 32 लाख रूपए की राशि जब्त की थी.

मंदसौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर FST लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दलोदा थाना क्षेत्र की टीम ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक मंडी व्यापारी के पास से करीब 8 लाख रुपए जब्त किए हैं. मंडी व्यापारी दशरथ पाटीदार यह रकम कार के जरिए अपने गांव नंदावता ले जा रहा था. इसी दौरान पुलिस और FST की संयुक्त टीम ने मंडी क्षेत्र से थोड़ी दूर कार की तलाशी लेते हुए तमाम रकम जब्त कर ली.

मंडी व्यापारी की कार से जब्त रुपए

मंडी व्यापारी दशरथ पाटीदार दलोदा कृषि उपज मंडी में ही अनाज का व्यापार करते हैं. वे रोजाना की तरह देर रात घर लौट रहे थे. इस दौरान दलोदा थाना क्षेत्र पुलिस और FST ने एलजी रोड पर उन्हें रोककर कार की तलाशी ली. कार से भारी मात्रा में नोट मिलने के बाद एफएसटी ने व्यापारी से पूछताछ की, लेकिन पैसे की सही जानकारी और दस्तावेज नहीं दे पाने के कारण टीम ने रुपए जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

एफएसटी ने जब्त रकम जिला कोषालय कार्यालय में जमा करवा दी है. वहीं इस मामले की विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. बता दें कि इससे पहले बीते दिन भी टीम ने मंदसौर के बायपास और बीपीएल चौराहा इलाके से करीब 32 लाख रूपए की राशि जब्त की थी.

Intro:मंदसौर। चुनावी आचार संहिता के मद्देनजर एफएसटी की टीम द्वारा बगैर टैक्स के रुपयों की धरपकड़ करने की कार्रवाई जोरों पर है। दलोदा थाना क्षेत्र की टीम ने आज फिर एक मंडी व्यापारी द्वारा ले जाई जा रही 7 लाख 98हजार रुपए की रकम जप्त कि है ।मंडी व्यापारी दशरथ पाटीदार, यह रकम कारोबार के बाद कार के जरिए अपने गांव नंदावता ले जा रहे थे।इसी दौरान पुलिस की टीम ने मंडी क्षेत्र से थोड़ी दूर ही, आगे जाकर कार की तलाशी लेते हुए तमाम रकम जप्त कर ली।


Body:मंडी व्यापारी दशरथ पाटीदार दलोदा कृषि उपज मंडी में ही अनाज व्यापार करते हैं ,और रोजाना की तरह जब वे अपना कारोबार करने के बाद देर रात घर लौट रहे थे ।इस दौरान पुलिस ने एलची रोड पर उन्हें रोककर उनके कार की तलाशी ली। कार से भारी मात्रा में नोट मिलने के बाद एफ एस टी की टीम ने व्यापारी से पूछताछ की। लेकिन रकम के व्यवहारिक पक्ष के सबूत ना देने से टीम ने तमाम रुपए जप्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। एफएसटी की टीम ने जप्त रकम जिला कोषालय कार्यालय में जमा करवा दी है ।और मामले की विभागीय जांच भी शुरू हो गई है ।गौरतलब है कि चुनावी आचार संहिता के चलते एफ एस टी की टीम द्वारा जिले में इन दिनों तगड़ी कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी टीम द्वारा मंदसौर के बायपास और बीपीएल चौराहा इलाके से करीब 32 लाख रूपए की राशियां जप्त की गई। वहीं विभाग की इन कार्रवाइयों से गैर कानूनी तौर पर कारोबार करने वाले व्यापारियों में हड़कंप का माहौल है।
byte: बी बी चौधरी ,एसडीओपी ,मंदसौर


विनोद गौड़, रिपोर्टर ,मंदसौर


नोट :इस समाचार में एसएसटी की टीम द्वारा जप्त किए गए रुपयों के केवल फोटो ही मिले हैं ।जिन्हें मेल पर इसी आईडी और स्लग से भेजा गया है ।कृपया उन्हें समाचार में समायोजित करें।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.