ETV Bharat / briefs

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, कहा- पानी के लिए जल्द कानून बनाएगी सरकार - tikamgarh news

वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर कहा कि किसी को पानी देना अभी तक दया या धर्म का काम माना जाता था, लेकिन कानून बनने के बाद यह प्रत्येक नागरिक का अधिकार हो जाएगा. इस कानून में प्रतिदिन 60 से 70 लीटर पानी देने का प्रावधान होगा.

बृजेन्द्र सिंह राठौर, मंत्री
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 8:33 PM IST

टीकमगढ़। कमलनाथ सरकार ऐसी सरकार है जो प्रदेश में पानी का अधिकार जल कानून लेकर आ रही है. जल्द ही यह यह कानून असतित्व में आ जाएगा. यह बात वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कही. जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.

बृजेन्द्र सिंह राठौर, मंत्री


वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर कहा कि किसी को पानी देना अभी तक दया या धर्म का काम माना जाता था, लेकिन कानून बनने के बाद यह प्रत्येक नागरिक का अधिकार हो जाएगा. इस कानून में प्रतिदिन 60 से 70 लीटर पानी देने का प्रावधान होगा. यह कानून बन जाने से हर गरीब को भी आसानी से पानी मिलने लगेगा. मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार जल्द ही यह कानून लाएगी.


मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या से निपटने के लिए यहां के तालाबों और नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा. निवाड़ी जिले में लगभग 12 सौ तालाब है जिनको फिर से तैयार किया जाएगा और तालाबों को नदियों से जोड़ा जाएगा. इससे पानी की समस्या तो दूर होगी ही साथ ही सिंचाई का रकवा भी बढ़ जाएगा. साथ मंत्री ने कहा कि अभी सागर में एक डैम का निर्माण होगा जिसके बाद टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और सागर जिले में पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी.

टीकमगढ़। कमलनाथ सरकार ऐसी सरकार है जो प्रदेश में पानी का अधिकार जल कानून लेकर आ रही है. जल्द ही यह यह कानून असतित्व में आ जाएगा. यह बात वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कही. जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.

बृजेन्द्र सिंह राठौर, मंत्री


वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर कहा कि किसी को पानी देना अभी तक दया या धर्म का काम माना जाता था, लेकिन कानून बनने के बाद यह प्रत्येक नागरिक का अधिकार हो जाएगा. इस कानून में प्रतिदिन 60 से 70 लीटर पानी देने का प्रावधान होगा. यह कानून बन जाने से हर गरीब को भी आसानी से पानी मिलने लगेगा. मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार जल्द ही यह कानून लाएगी.


मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या से निपटने के लिए यहां के तालाबों और नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा. निवाड़ी जिले में लगभग 12 सौ तालाब है जिनको फिर से तैयार किया जाएगा और तालाबों को नदियों से जोड़ा जाएगा. इससे पानी की समस्या तो दूर होगी ही साथ ही सिंचाई का रकवा भी बढ़ जाएगा. साथ मंत्री ने कहा कि अभी सागर में एक डैम का निर्माण होगा जिसके बाद टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और सागर जिले में पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी.

Intro:एंकर इंट्रो / मध्यप्रदेश में गरिवो को पानी को लेकर बनाया जावेगा जल कानून जिससे सभी को मिलेगी पानी की गारंटी , यह बात आज मध्यप्रदेश शासन के कैविनेट मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने etv भारत से स्पेसल बातचीत 121 के दौरान कही


Body:121, ब्रजेन्द्र सिंह राठौर कैविनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले के दौरे पर आज आये मध्यप्रदेश शासन के बणिज्यकर कर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने etv भारत से स्पेसल बातचीत 121 के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश की कोंग्रेस सरकार एक ऐसी सरकार है जो मध्यप्रदेश प्रदेश में पानी का अधिकार जल कानून लेकर आरही है और जल्द ही पानी का अधिकार कानून मध्यप्रदेश में अस्तित्व में आएगा जिससे अब सभी को पानी देने का अधिकार होगा किसी को पानी देना अभी दया की श्रेणी में माना जाता है लेकिन कानून बनने के वाद प्रत्येक नागरिक का यह अधिकार होगा और उसे पानी दिया जावेगा ओर 60 से लेकर 70 लीटर पानी उसको प्रतिदिन मिलने का जल क़ानून में प्रावधान होगा अभी तक देखा जाता था कि बड़े पैसे बाले लोग तो पानी की व्यबस्था कर लेते थे लेकिन गरीव लोगो को पानी बड़ी समस्या होती है और उनको पानी नही मिल पाता और उनको पीने के लिए पानी लोगो से दया के रूप में मागा जाता था जिससे उनके अधिकारों का हनन होता था इसलिए अब मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार जल्द ही जल कानून लेकर जनता के बीच आएगी जो एक अनोखी पहल होगी अभी तक देश मे किसी भी सरकार ने जल कानून और पानी का अधिकार कानून नही बनाया है


Conclusion:टीकमगढ़ वही ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने बुन्देलखण्ड में पानी की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अभी यहां पर पानी को लेकर काफी काम करना है जिसमे बुंदेली तालाबो को पुनर्जीवित किया जावेगा जिससे पानी की समस्या से निपटा जा सके उन्होंने कहा कि बुन्देखण्ड में काफी चन्देली तालाव है जिनमे काफी पानी रहता था बेसे यदि टीकमगढ़ ओर निवाडी जिलों में देखे तो 1200 के लगभग चन्देली तालाव है जिनपर काम किया जावेगा ओर उन्होंने कहा कि नदियों को तालाबो से जोड़ने का काम किया जावेगा जिससे पानी की समस्या दूर होगी और सिचाई का रकवा भी बढ़ेगा वही उन्होंने कहा कि जल कानून और पानी का अधिकार लाने के साथ साथ प्रदेश में बृक्षा रोपण भी करवाया जावेगा जिससे अच्छी बारिश हो सके आने बाले समय मे क्योकि पेड़ पौधे कटने से पर्यवारण में भी बदलाव आगया है वही उन्होंने कहा कि हमारी काफी पुरानी उर नदी को भी पुनर्जीवित किया जावेगा जिससे उसके पानी को तालाबो से जोडा जा सके और यह पानी सिचाई के काम आसके ओर उन्होंने कहा कि अभी एक नया डेम बनवाया जावेगा सागर जिले के वरायठा में जिसकी मंजूरी प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने दे दी है इस गांव में बांध वधने से टीकमगढ़ , निवाडी, छतरपुर ओर सागर जिलों में पर्याप्त पानी मिलेगा किसानों को फसलों के लिए ओर पीने के लिए जिससे बुन्देलखण्ड का जल संकट भी दूर होगा और उन्होंने कहा कि जितने भी लोगो के अधिकार बाले कानून है वह कोंग्रेस सरकार ही लेकर आई है चाहे वह सूचना का अधिकार हो , शिक्षा गारंटी कानून , रोजगार गारंटी कानून और अब जल कानून पानी का अधिकार कानून भी हम जल्द बनाने जा रहे है और सभी को पीने का पानी मिलेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.