भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार का दौर जारी है. मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कांग्रेस के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं आज राहुल गांधी बीना में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
आज सुबह कमलनाथ भोपाल से रवाना होकर 11.25 बजे तक ग्वालियर पहुंचेंगे. जिसके बाद वह 11.45 बजे ग्वालियर से सबलगढ़ की ओर रवाना होंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कमलनाथ दोपहर 12.45 बजे सबलगढ़ से निकलेंगे और दोपहर 1.20 बजे दतिया पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे दतिया से रवाना होंगे और 3.10 बजे तक सागर लोकसभा के बीना पहुंचेंगे. यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कमलनाथ सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह शाम 4.50 बजे बीना से रवाना होकर शाम 5.25 बजे श्यामपुर पहुंचेंगे और एक अन्य जनसभा को संबोधित करेंगे. कमलनाथ शाम 6.15 बजे श्यामपुर से भोपाल पहुंचेंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री 10 मई की सुबह 10.30 बजे भोपाल से रवाना होकर 11.15 बजे नीमच पहुंचेंगे. वहां से 11.40 बजे तक वह मंदसौर के सिंगोली पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.
कमलनाथ दोपहर 12.40 बजे सिंगोली से रवाना होकर दोपहर 12.45 बजे कुकडे़श्वर पहुंचेंगे और वहां आमसभा को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 2.15 बजे मंदसौर के शामगढ़ पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वे 3.15 बजे तक शामगढ़ से रवाना होकर 3.30 बजे आगर के सुसनेर पहुंचेंगे और वहां कमलनाथ एक और आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे शाम 4.30 बजे सुसनेर से रवाना होकर शाम को भोपाल पहुंचेंगे.