राजगढ़। जिले के पचोर के रहने वाले रघुनंदन व्यास, जो कि इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस में पदस्थ थे, उनकी ह्रदय गति रुक जाने के कारण मौत हो गई. जिसके चलते सोमवार को उनका पार्थिव शरीर पचोर में लाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई.
रघुनन्दन व्यास की पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में थी. जहां ड्यूटी के दौरान ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. वे एक काफी सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. उनकी अंतिम यात्रा का जुलूस जिस जगह से गुजरा, वहां पर नम आंखों से लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी. वहीं उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी.