ETV Bharat / briefs

पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से जारी, वन विभाग कार्रवाई के नाम पर कर रहा दिखावा - Forest department is showing off

रायसेन। जिले के सिलवानी में जंगलों की लगातार कटाई हो रही है, लेकिन वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसको लेकर लगभग तीन-चार दिनों से खबर प्रकाशित की जा रही है. जिसके बाद वन विभाग की नींद खुली. लेकिन जिन बीटों में धड़ल्ले से कटाई हो रही है और भ्रष्टाचार हो रहा है, उन बीटों में कार्रवाई नहीं की गई. जिससे वह विभाग की निष्ठा पर सवाल उठ रहा है.

Forest department is showing off in the name of action
Forest department is showing off in the name of action
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:21 PM IST

रायसेन। जिले के सिलवानी में जंगलों की लगातार कटाई हो रही है, लेकिन वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसको लेकर लगभग तीन-चार दिनों से खबर प्रकाशित की जा रही है. जिसके बाद वन विभाग की नींद खुली और आनन-फानन में कार्रवाई भी की गई. लेकिन जिन बीटों में धड़ल्ले से कटाई हो रही है और भ्रष्टाचार हो रहा है, उन बीटों में कार्रवाई नहीं की गई. जिससे वह विभाग की निष्ठा पर सवाल उठ रहा है. वहीं डीएफओ राजेश खरे ने बताया कि अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो कार्रवाई हुई है, वो पुराने मामले को लेकर की गई है.

Forest department is showing off in the name of action
वन विभाग कार्रवाई के नाम पर कर रहा दिखावा

अधिकारियों की नाक के नीचे होती है कटाई

क्षेत्र में अवैध कटाई का काम अधिकारियों की जानकारी में होता है, फिर भी कार्रवाई क्यों नही की जाती? जब कभी समाचार के माध्यम से जंगलो की कटाई की खबरें प्रकाशित की जाती हैं तो कार्रवाई का दिखावा केवल उन्हीं पर किया जाता है, जिनसे वन विभाग के कर्मचारियों की नहीं बनती .इसको लेकर कई बार खबर प्रकाशित की गई, लेकिन होता वही है, जो अधिकारी चाहते हैं. वो जिस पर कार्रवाई करना चाहते हैं, उसी पर करते हैं. आप लाख कोशिश करें, बताएं कि इस क्षेत्र में जंगल कट रहा है, लेकिन वन विभाग की कान में जूं तक नहीं रेंगता.

केवल नाम की है उड़नदस्ता टीम
सिलवानी में उड़नदस्ता टीम भी बनाई गई, जिसमे पहले दोनों ही पूर्व और पश्चिम में दो गाड़ियां निरंतर दौड़ा कर दी थी, लेकिन अब एक ही तरफ गाड़ी दौड़ रही है. जिसमें दो रेंजर एक उड़नदस्ता मिलाकर लाखों रुपए का महीने में डीजल जलाया जाता है, लेकिन वो जंगल को नहीं बचा पाए. कभी-कभार अगर कार्रवाई होती भी है तो जलाऊ लकड़ी वालों पर, साथ ही अगर कोई व्यक्ति उच्च अधिकारियों डीएफओ, सी सी एफ के पास शिकायत करता है तो जाकर दो चार लकड़ी पकड़ कर कार्रवाई की रस्म अदायगी कर दी जाती है.


इन बीटो मेंं हो रही अवैध कटाई

कॉलोनी बीट, धोलपुर बीट, गैलपुर , चौका बीट ,सिंगपुरी बीच 34 ,36 जो कि नगर के अधिकतर क्षेत्रों से लगी हुई बीटें हैं. जहां जंगलों की जमकर कटाई हो रही है.

रायसेन। जिले के सिलवानी में जंगलों की लगातार कटाई हो रही है, लेकिन वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसको लेकर लगभग तीन-चार दिनों से खबर प्रकाशित की जा रही है. जिसके बाद वन विभाग की नींद खुली और आनन-फानन में कार्रवाई भी की गई. लेकिन जिन बीटों में धड़ल्ले से कटाई हो रही है और भ्रष्टाचार हो रहा है, उन बीटों में कार्रवाई नहीं की गई. जिससे वह विभाग की निष्ठा पर सवाल उठ रहा है. वहीं डीएफओ राजेश खरे ने बताया कि अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो कार्रवाई हुई है, वो पुराने मामले को लेकर की गई है.

Forest department is showing off in the name of action
वन विभाग कार्रवाई के नाम पर कर रहा दिखावा

अधिकारियों की नाक के नीचे होती है कटाई

क्षेत्र में अवैध कटाई का काम अधिकारियों की जानकारी में होता है, फिर भी कार्रवाई क्यों नही की जाती? जब कभी समाचार के माध्यम से जंगलो की कटाई की खबरें प्रकाशित की जाती हैं तो कार्रवाई का दिखावा केवल उन्हीं पर किया जाता है, जिनसे वन विभाग के कर्मचारियों की नहीं बनती .इसको लेकर कई बार खबर प्रकाशित की गई, लेकिन होता वही है, जो अधिकारी चाहते हैं. वो जिस पर कार्रवाई करना चाहते हैं, उसी पर करते हैं. आप लाख कोशिश करें, बताएं कि इस क्षेत्र में जंगल कट रहा है, लेकिन वन विभाग की कान में जूं तक नहीं रेंगता.

केवल नाम की है उड़नदस्ता टीम
सिलवानी में उड़नदस्ता टीम भी बनाई गई, जिसमे पहले दोनों ही पूर्व और पश्चिम में दो गाड़ियां निरंतर दौड़ा कर दी थी, लेकिन अब एक ही तरफ गाड़ी दौड़ रही है. जिसमें दो रेंजर एक उड़नदस्ता मिलाकर लाखों रुपए का महीने में डीजल जलाया जाता है, लेकिन वो जंगल को नहीं बचा पाए. कभी-कभार अगर कार्रवाई होती भी है तो जलाऊ लकड़ी वालों पर, साथ ही अगर कोई व्यक्ति उच्च अधिकारियों डीएफओ, सी सी एफ के पास शिकायत करता है तो जाकर दो चार लकड़ी पकड़ कर कार्रवाई की रस्म अदायगी कर दी जाती है.


इन बीटो मेंं हो रही अवैध कटाई

कॉलोनी बीट, धोलपुर बीट, गैलपुर , चौका बीट ,सिंगपुरी बीच 34 ,36 जो कि नगर के अधिकतर क्षेत्रों से लगी हुई बीटें हैं. जहां जंगलों की जमकर कटाई हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.