होशंगाबाद। जिले की इटारसी तहसील पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के 20 से अधिक सीट जीतने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने हनुमान धाम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की. उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार गिराने के बीजेपी के बयान पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लोगों का रुझान और विश्वास बढ़ा है. उन्होंने 100 दिन में वचन पत्र में जो वचन दिए थे, वह पूरे किए हैं. इसकी वजह से लोगों का मुख्यमंत्री और कांग्रेस पर विश्वास बढ़ा है. पुलिसकर्मियों के अवकाश बंद किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नई चीज लागू करने में समय लगता है. सरकार ने जो वादा किया है उसे पूरा किया है.
बाला बच्चन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नारा दिया था 'अबकी बार 200 पार', लेकिन वह नारा उलटा पड़ गया. मंत्री ने कहा कि सीएम कमलनाथ के विकास कार्य को बीजेपी पचा नहीं पा रही है.