ETV Bharat / briefs

होली के रंग में रंगा दमोह, लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई - holi festival

देशभर में मनाई जा रही है रंगों की होली.इससे पहले होलिका दहन कर देश के लिए मांगी शांति

दमोह
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 5:44 AM IST

दमोह। होली का नाम सुनते ही सभी के जहन में रंगों की तस्वीर उभर आती है. इस पर्व पर क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग और क्या युवा. सभी होली के पर्व में डूबने के साथ रंग-गुलाल की होली खेलना चाहते हैं. इस समय पूरा देश होली के रंग में सराबोर है. इससे पहले लोगों ने होलिका दहन कर देश के लिए शांति और खुशहाली मांगी.

दमोह

इधर दमोह में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखा गया, जहां होली पर्व की पूर्व संध्या पर होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जगह-जगह होलिका की प्रतिमाओं को भक्त प्रहलाद के साथ बिठाया गया. इससे पहले विधि-विधान के साथ भक्त प्रहलाद और मां होलिका का पूजन किया गया. इस दौरान बच्चों में भी खासा उत्साह दिखा.

वहीं कुछ महिलाओं ने होलिका अग्नि की परिक्रमा लगायी, जबकि कुछ गेहूं की बालियों को सेंकते हुये दिखीं. इस दौरान लोगों ने सभी प्रकार की समस्याओं के हल के लिये प्रार्थना भी की. होलिका दहन के बीच बच्चों ने रंगों की होली से माहौल को मनमोहक बना दिया. जबकि लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

दमोह। होली का नाम सुनते ही सभी के जहन में रंगों की तस्वीर उभर आती है. इस पर्व पर क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग और क्या युवा. सभी होली के पर्व में डूबने के साथ रंग-गुलाल की होली खेलना चाहते हैं. इस समय पूरा देश होली के रंग में सराबोर है. इससे पहले लोगों ने होलिका दहन कर देश के लिए शांति और खुशहाली मांगी.

दमोह

इधर दमोह में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखा गया, जहां होली पर्व की पूर्व संध्या पर होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जगह-जगह होलिका की प्रतिमाओं को भक्त प्रहलाद के साथ बिठाया गया. इससे पहले विधि-विधान के साथ भक्त प्रहलाद और मां होलिका का पूजन किया गया. इस दौरान बच्चों में भी खासा उत्साह दिखा.

वहीं कुछ महिलाओं ने होलिका अग्नि की परिक्रमा लगायी, जबकि कुछ गेहूं की बालियों को सेंकते हुये दिखीं. इस दौरान लोगों ने सभी प्रकार की समस्याओं के हल के लिये प्रार्थना भी की. होलिका दहन के बीच बच्चों ने रंगों की होली से माहौल को मनमोहक बना दिया. जबकि लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

Intro:निर्धारित मुहूर्त में किया गया होलिका का दहन, दहन के पहले प्रहलाद और होलिका का किया पूजन

होलिका दहन के दौरान बच्चों में दिखा उत्साह, हैप्पी होली के लगाए नारे

बच्चों से लेकर बड़ों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की दी शुभकामनाएं

Anchor. दमोह जिला मुख्यालय पर होली पर्व की पूर्व संध्या पर निश्चित मुहूर्त पर होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जगह-जगह होलिका की प्रतिमाएं भक्त प्रहलाद के साथ विराजित की गई. विधि विधान के साथ पहले प्रहलाद एवं होलिका का पूजन किया गया. वहीं उसके बाद प्रहलाद को बचाते हुए होलिका को आग के हवाले कर दिया गया. होलिका दहन के दौरान बच्चों में उत्साह नजर आया.


Body:Vo. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार होली पर्व की पूर्व संध्या पर विधि विधान से होलिका का दहन किया जाता है. इस दौरान होलिका की प्रतिमा के साथ भक्त प्रहलाद की भी मूर्ति स्थापित की जाती है. वहीं होलिका को लकड़ियों की वेदी पर बैठाया जाता है. झंडा एवं सजावट का पूरा सामान लाकर उत्साह से पर्व मनाने सब लोग एकत्रित होते हैं. इसी पर्व को मनाने के लिए दमोह जिला मुख्यालय पर हजारों स्थानों पर निश्चित मुहूर्त पर होलिका दहन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जहां पर सबसे पहले पूजन सामग्री के साथ हरा चना के पेड़, गेहूं की बालियां सहित अन्य सामग्री को लेकर होलिका एवं भक्त प्रहलाद का पूजन किया गया. इसके बाद प्रहलाद को बचाते हुए होलिका की प्रतिमा से अलग किया गया. वहीं कंडे के उपलों में आग लगाकर होलिका को आग के हवाले कर दिया. सभी उपस्थित लोगों ने होलिका की परिक्रमा लगाकर सभी प्रकार की विघ्न बाधाओं से मुक्ति की प्रार्थना भी की. इस अवसर पर महिलाओं ने अपने बच्चों की नजर उतारते हुए उड़द के दानों को होलिका की अग्नि में भस्म कर दिया. इसी दौरान बच्चे रंग गुलाल लेकर एक दूसरे को लगाकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आए. सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में ही नजर आया. वहीं महिला एवं पुरुषों ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. गीतों की धुन पर देर तक लोग होलिका दहन की खुशियों में लीन नजर आए.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.