बालाघाट। कांग्रेस की इस लोकसभा चुनाव में हार पर प्रदेश की विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देश से बड़ी हो गई थी, इसलिए कांग्रेस को देश की जनता ने नकारते हुये बीजेपी को बहुमत दिया.
विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे ने कहा कि सभी लोग देशभक्त हैं, सभी राष्ट्रवाद की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में हार का बड़ा कारण यह है कि जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी के समय चुनाव में देश पहले आता था और पार्टी बाद में, लेकिन मौजूदा चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पहले आ गई और देश बाद में बाद में आया, इसलिए जनता ने नकार दिया. इस बार चुनाव में कहीं न कहीं देश के पहले पार्टी आ गई थी.
हिना कांवरे ने कहा कि पार्टी के हर कार्यक्रम हर सभा में कांग्रेस का बड़ा से बड़ा नेता या छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को चैलेंज किया था. जनता में सिर्फ अच्छे और बुरे को लेकर बात की गई थी. सभी पार्टियों ने एक मत होकर नरेन्द्र मोदी को बुरा बोलकर प्रचार किया. बुरे का इतना प्रचार हो गया कि बुरा जीत गया और अच्छा एक किनारे हो गया. इस बार का चुनाव मोदी वर्सेस ऑल हो गया था. इस चुनाव में मोदी फैक्टर पूरे देश में चला