इंदौर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने इंदौर पहुंचे. इंदौर के होलकर साइंस महाविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री ने अटल बिहारी हिंदी महाविद्यालय के नए भवन का ऑनलाइन लोकार्पण किया. वही इंदौर संभाग के शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य ने मंत्री यादव का सम्मान किया. सम्मान समारोह के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया है.
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में महामारी के दौरान भी हमने लगन और मेहनत के साथ काम किया है जो कि अच्छी बातें है.आने वाले दिनों में हमें शिक्षा नीति को लेकर भी कई नए कदम उठाने होंगे. ताकि इस शिक्षा नीति का जोर शोर से प्रचार किया जा सके. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने प्राचार्य से उच्च शिक्षा नीति के संबंध में आने वाली समस्या व अन्य सुझावों को लेकर भी बात की. वहीं उन्होंने बताया कि सभी प्राचार्य उच्च शिक्षा नीति व अन्य समस्याएं व सुझावों को लेकर उनसे बात कर सकते हैं. वह उन पर जरूर विचार करेंगे.