भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर पुलिस मुख्यालय में सद्भावना दिवस मनाया गया. इस मौके पर डीजीपी विवेक जौहरी ने पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराते हुए सद्भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई.
सद्भावना दिवस पर डीजीपी ने शासन के दिशा निर्देशों का पालन कराने के साथ-साथ जाति संप्रदाय धर्म और भाषा का भेदभाव किये बिना भारत की एकता और सद्भावना के लिए काम करने की सामूहिक शपथ दिलाई, साथ ही हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से समझाने की शपथ भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली.
बता दें कि आज के ही दिन भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म हुआ था. इस दिन को पूरे देश में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.