रतलाम। लोकसभा चुनाव में रुपयों के अवैध परिवहन और दुरुपयोग को रोकने के लिए एफएसटी की टीम लगातार चेकिंग कर रही है. इसी चेकिंग के दौरान एफएसटी की टीम ने एक बाइक सवार व्यक्ति से 94 हजार रुपये जब्त किए हैं.
रुपयों के साथ पकड़े गए व्यक्ति का नाम प्रमोद मंडलोई है. वे खुद को कंस्ट्रक्शन ठेकेदार बता रहा है, लेकिन वो रुपयों के संबंध में जरूरी दस्तावेज नहीं पेश कर पाया, जिस पर एफएसटी की टीम ने रुपये जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. गौरतलब है कि जिले में अब तक 10 बड़ी कार्रवाईयों में 25 लाख से अधिक कैश और 6 लाख का सोना जब्त किया जा चुका है.