आगर मालवा।गर्मी का मौसम शुरु होते ही आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. आगर मालवा जिले के वन विभाग कॉलोनी में एक अधिकारी के आवास में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. तकरीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
मकान के एक कमरे में भूसा रखा हुआ था. भूसे के कारण आग की लपटें और ज्यादा भड़क गई. लोगों को जब पता चला कि अधिकारी के मकान में आग लग गई है तो उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की.
आगजनी के चलते घर का घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड ने घंटों की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. मकान में कैसे आग लगी इसको लेकर वन विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है.