शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के गांव बेहरगमा में सोमवार की शाम अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. इस घटना से घर वालों और गांव में अफरातफरी मच गई. पहले तो कुछ लोगों ने सिलेंडर की आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन सिलेंडर में लगी आग बेकाबू होने लगी. जिस पर लोगों ने तुरंत पुलिस की डायल 100 को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार बेहरगमा में सोने राम प्रजापति के घर में उनकी पत्नी खाना बना रही थी. इसी दौरान लीकेज होने के कारण गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. थोड़ी ही देर में आग की लपटें पूरे रसोई घर में फैल गईं.
सिलेंडर में आग लगते ही परिवार और बच्चे घबरा गए और घर से बाहर आ गए. तभी घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए. उनमें से कुछ साहसी लोगों ने सिलेंडर को रसाई से बाहर लाने का साहस तो कर लिया लेकिन आग काबू में नहीं आने के कारण लोगों ने तुरंत डायल 100 और नगर परिषद की दमकल को सूचित किया. हालांकि जब तक प्रशासनिक मदद पहुंची, तब तक काफी समान जलकर खाक हो चुका था, लेकिन गनीमत ये रही कि गांव में कोई जनहानि नहीं हुई.