बुरहानपुर। जिले में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है. आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने दबिश देकर खकनार क्षेत्र के सिरपुर-निम्बापुर रोड में स्थित एक बंद पड़े ब्लेअर वाटर प्लांट पर छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के जखीरे को पकड़ा है. इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जो की सिंधीपुरा का रहने वाला है.
जब्त की गई शराब महाराष्ट्र की बताई जा रही है, जो तस्करी करके मध्यप्रदेश लाई गई थी, फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करके इस रैकेट की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है. साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि अवैध शराब के धंधे से कौन- कौन लोग जुड़े हैं. जब्त की गई शराब की कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.