ETV Bharat / briefs

देवास: अवैध शराब के रैकेट पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों के नशीले पदार्थ को किया नष्ट

author img

By

Published : May 4, 2019, 11:32 PM IST

आबकारी विभाग ने भील गांव मे स्थित नाले में अवैध रूप से बनाई जा रही हाथ भट्टी शराब ठिकानो दबिश देकर हजारों रुपये की शराब जब्त की है.

अवैध शराब जब्त

देवास। बागली तहसील के भील गांव के आमला में महुआ से बनाए जाने वाली कच्ची शराब के खिलाफ लगातार आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. कार्रवाई में शराब निर्माण की सामग्री एवं हाथ भट्टी शराब जप्त की गई है.

अवैध शराब जब्त


शनिवार को आबकारी विभाग एवं पुलिस दल द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए आमला के पास जंगल मे स्थित नाले में अवैध रूप से बनाई जा रही हाथ भट्टी मदिरा के ठिकाने पर दबिश दी गई. इलाके की छानबीन करने पर पुलिस ने मौके से कुल 240 लीटर हाथ भट्टी शराब और 12 हजार लीटर महुआ लहान बरामद किया. जिसमें महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. बरामद हुए समान की कीमत 6 लाख 48 हजार रुपए बताई जा रही है.

देवास। बागली तहसील के भील गांव के आमला में महुआ से बनाए जाने वाली कच्ची शराब के खिलाफ लगातार आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. कार्रवाई में शराब निर्माण की सामग्री एवं हाथ भट्टी शराब जप्त की गई है.

अवैध शराब जब्त


शनिवार को आबकारी विभाग एवं पुलिस दल द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए आमला के पास जंगल मे स्थित नाले में अवैध रूप से बनाई जा रही हाथ भट्टी मदिरा के ठिकाने पर दबिश दी गई. इलाके की छानबीन करने पर पुलिस ने मौके से कुल 240 लीटर हाथ भट्टी शराब और 12 हजार लीटर महुआ लहान बरामद किया. जिसमें महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. बरामद हुए समान की कीमत 6 लाख 48 हजार रुपए बताई जा रही है.

Intro:*बागली तहसील के भिलआमला मे आबकारी विभाग की दबिश.....*


*बरामद महुआ लहान का बाजार मूल्य 6 लाख 48 हजार रुपए।*

*कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।*



बागली......
बागली तहसील के ग्राम भील आमला में महुआ से बनाए जाने वाली कच्ची शराब के खिलाफ लगातार आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है । लेकिन फिर भी अवैध शराब बनाने का सिलसिला नहीं थम रहा है....।

वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन मे शनिवार के दिन आबकारी विभाग एवं पुलिस लाइन से उपलब्ध पुलिस दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बागली तहसील के ग्राम भील आमला के पास जंगल मे स्थित नाले में अवैध रूप से बनाई जा रही हाथ भट्टी मदिरा के ठिकाने पर दबिश दी गई। साथ ही मदीरा निर्माण की सामग्री एवं हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई......।

कार्यवाही के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए.....

उक्त कार्रवाई में कुल 240 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 12 हजार लीटर महुआ लहान बरामद हुआ ।
जिसमें महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। बरामद मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 6 लाख 48 हजार रूपये है।

बाईट.......प्रेम यादव आबकारी अधिकारी बागलीBody:*बागली तहसील के भिलआमला मे आबकारी विभाग की दबिश.....*


*बरामद महुआ लहान का बाजार मूल्य 6 लाख 48 हजार रुपए।*

*कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।*



बागली......
बागली तहसील के ग्राम भील आमला में महुआ से बनाए जाने वाली कच्ची शराब के खिलाफ लगातार आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है । लेकिन फिर भी अवैध शराब बनाने का सिलसिला नहीं थम रहा है....।

वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन मे शनिवार के दिन आबकारी विभाग एवं पुलिस लाइन से उपलब्ध पुलिस दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बागली तहसील के ग्राम भील आमला के पास जंगल मे स्थित नाले में अवैध रूप से बनाई जा रही हाथ भट्टी मदिरा के ठिकाने पर दबिश दी गई। साथ ही मदीरा निर्माण की सामग्री एवं हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई......।

कार्यवाही के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए.....

उक्त कार्रवाई में कुल 240 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 12 हजार लीटर महुआ लहान बरामद हुआ ।
जिसमें महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। बरामद मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 6 लाख 48 हजार रूपये है।

बाईट.......प्रेम यादव आबकारी अधिकारी बागलीConclusion:*बागली तहसील के भिलआमला मे आबकारी विभाग की दबिश.....*


*बरामद महुआ लहान का बाजार मूल्य 6 लाख 48 हजार रुपए।*

*कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।*



बागली......
बागली तहसील के ग्राम भील आमला में महुआ से बनाए जाने वाली कच्ची शराब के खिलाफ लगातार आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है । लेकिन फिर भी अवैध शराब बनाने का सिलसिला नहीं थम रहा है....।

वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन मे शनिवार के दिन आबकारी विभाग एवं पुलिस लाइन से उपलब्ध पुलिस दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बागली तहसील के ग्राम भील आमला के पास जंगल मे स्थित नाले में अवैध रूप से बनाई जा रही हाथ भट्टी मदिरा के ठिकाने पर दबिश दी गई। साथ ही मदीरा निर्माण की सामग्री एवं हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई......।

कार्यवाही के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए.....

उक्त कार्रवाई में कुल 240 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 12 हजार लीटर महुआ लहान बरामद हुआ ।
जिसमें महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। बरामद मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 6 लाख 48 हजार रूपये है।

बाईट.......प्रेम यादव आबकारी अधिकारी बागली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.