हरदा। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने जिले के मानपुरा, खेड़ीपुरा एवं श्रीधाम कॉलोनी को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया हैं. जहां बारिश की वजह से ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को पानी के बीच खड़े रहकर ड्यूटी करनी पड़ी. दरअसल, नगर पालिका के द्वारा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए टेंट लगाए गए हैं. लेकिन मंगलवार को आई तेज आंधी के साथ हुई बारिश की वजह से हाजी चौक पर लगा टेंट उखड़ गया. जिससे कर्मचारियों को बैठने तक की जगह भी नहीं बच पाई. ऐसे में कर्मचारियों को बारिश में भीगते हुए ड्यूटी करनी पड़ी. वहीं टेंट में लगे इलेक्ट्रॉनिक समान व बोर्ड खुले तारों से जुड़े हुए हैं, जिसके चलते करंट फैलने की डर बना हुआ है.
![Collecter inspect in containment zone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:39_mp-har-01-harda-barish-se-bhinga-karmchari-vis1-7203446_16062020193412_1606f_1592316252_453.jpeg)
कलेक्टर- एसपी ने किया खेड़ीपुरा कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण
कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार अग्रवाल ने हरदा के खेड़ीपुरा मोहल्ला में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया. उन्होंने पूरे क्षेत्र को अच्छी तरह सील करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि, इस क्षेत्र में आने- जाने के मुख्य रास्तों सहित सभी छोटे रास्ते भी सील करें. स्थानीय अधिकारी एवं कर्मचारी शहर में बनाए गए तीनों कंटेनमेंट एरिया की सख्ती से निगरानी करें, इस बात पर विशेष ध्यान दे कि, क्षेत्र के निवासियों को आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होनी चाहिए. मेडिकल टीम लगातार सर्वे करें एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर सैंपल जांच के लिए भेजें.
![Tent destroy due to rain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:39_mp-har-01-harda-barish-se-bhinga-karmchari-vis1-7203446_16062020193412_1606f_1592316252_420.jpg)
बता दें कि जिले के मानपुरा, खेड़ीपुरा एवं श्रीधाम कॉलोनी में कोरोना के मरीज़ पाए जाने पर इन तीनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील किया गया है.
![Employees posted in Containment Zone get wet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:39_mp-har-01-harda-barish-se-bhinga-karmchari-vis1-7203446_16062020193412_1606f_1592316252_167.jpg)
18 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि, मंगलवार को कुल 18 सैंपल की रिपोर्ट भोपाल से प्राप्त हुई है, जिसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. मंगलवार को 27 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं, वहीं 7 सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा.