मंदसौर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन विभाग ने भी अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले में शांतिपूर्वक मतदान और मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी धनराजू एस ने जिले के सभी नोडल अधिकारियों की मीटिंग ली.
मंदसौर लोकसभा सीट पर आगामी 19 मई को मतदान होना है. इस सीट में मंदसौर समेत नीमच, रतलाम जिले की 8 विधानसभा सीट शामिल है. पूरे संसदीय क्षेत्र में इस बार 1 लाख 74 हजार 995 मतदाता राजनैतिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी धन राजू एस ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए नोडल अधिकारियों को 18 तारीख की दोपहर तक ही बूथ पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. गर्मी के मद्देनजर उन्होंने पोलिंग बूथ पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था और मतदाताओं के लिए छायादार टेंट लगाने के भी निर्देश दिए हैं.