झाबुआ। रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट पर 19 मई को होने वाले मतदान के लिए दोनों ही राजनीतिक दलों में रस्साकशी शुरू हो गई है. रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट पर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सभा और रोड शो की मांग पार्टी संगठन से की है.
कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, प्रदेश के सीएम कमलनाथ और हार्दिक पटेल जैसे नामों की सूची भेजी गई है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी के साथ-साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की डिमांड की है.
रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में 3 जिले सम्मिलित हैं. अलग-अलग जिलों में जाति, वर्ग और समुदाय के वोटरों के आधार पर राजनीतिक दल अपने स्टार प्रचारकों को लाने का प्रयास कर रही है. झाबुआ का रायपुरिया, सारंगी, पेटलावद क्षेत्र पाटीदार बहुल इलाका है, जिसके चलते यहां 9 तारीख को हार्दिक पटेल कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचेंगे. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि 12 मई या उसके बाद सीएम कमलनाथ जिले में सभा का आयोजन करेंगे.
वहीं बीजेपी प्रत्याशी के लिए रतलाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या स्मृति ईरानी की सभा की योजना बन रही है. झाबुआ-अलीराजपुर में यूपी के पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ, फिल्म कलाकार से राजनीति में आई हेमा मालिनी और शिवराज सिंह चौहान की सभा और रोड शो की भी योजना है.