गुना| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग प्रचारक चेतन भार्गव पर आरोन में एक कार्यक्रम के दौरान हुई एफआईआर को रद्द कराने की मांग को लेकर आज गुना में दुर्गा वाहिनी द्वारा ज्ञापन दिया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई दुर्गा वाहिनी की सदस्यों ने रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के सामने अपनी मांग रखी.
महिला संगठन के मुताबिक 30 जुलाई 2020 को आरोन में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप को लेकर चेतन भार्गव एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित अनेक लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई.
यह पूरी तरह षडयंत्र पूर्वक राजनीतिक द्वेष से दर्ज किया हुआ मुकदमा है. इसलिए विभिन्न संगठनों द्वारा जिला मुख्यालय के अलावा आरोन सहित आसपास के अंचल में भी ज्ञापन दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में गुना में आज दुर्गा वाहिनी की सदस्यों ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर सांकेतिक प्रदर्शन किया.
संगठन का आरोप है कि चेतन भार्गव और उनके समर्थक सामाजिक कार्यों की दृष्टि से वहां इकट्ठा हुए थे उनका उद्देश्य लॉकडाउन या महामारी के नियमों का उल्लंघन करना कतई नहीं था. इसके बावजूद पुलिस ने नेताओं के इशारे पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी. साथ ही संगठन ने चेतावनी दी कि जब तक चेतन भार्गव के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा वापस नहीं लिया जाता. तब तक प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने का सिलसिला जारी रहेगा.