ETV Bharat / briefs

भोपाल के बड़े तालाब में फिर शुरु हुआ क्रूज, इन नियमों का करना होगा पालन

author img

By

Published : Oct 4, 2020, 4:41 AM IST

राजधानी भोपाल में करीब 6 माह बाद एक बार फिर से बड़े तालाब पर पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की गई. क्रूज बोट पर आने वाले सभी पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा.

cruise boat started
शुरू हुआ क्रूज बोट का संचालन

भोपाल। शहर के बोट क्लब पर आखिरकार 6 महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर से बड़े तालाब की लहरों पर क्रूज बोट का संचालन शुरू कर दिया गया है. पहले दिन ही लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला है. 24 मार्च से ही बोट क्लब पर संचालित होने वाले क्रूज बोट को बंद कर दिया गया था. लेकिन अनलॉक-5 की गाइडलाइन के बाद एक बार फिर से इसे आम लोगों के लिए शुरू किया गया है.

क्रूज बोट के संचालन के लिए प्रशासन की ओर से गाइडलाइन भी तय कर दी गई है, जिसका पालन करना अनिवार्य है. अब क्रूज बोट पर 50 फीसदी पर्यटक ही एक समय पर सवार हो सकते हैं. लेकिन इस दौरान बुजुर्गों को क्रूज बोट पर जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा क्रूज बोट पर आने वाले सभी पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा. बिना मास्क के आने वाले किसी भी पर्यटक को क्रूज बोट पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पहले दिन क्रूज बोट की केवल दो राइड ही हुई है और इसमें प्रशासन के द्वारा तय किए गए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए क्षमता से आधे पर्यटकों को ही बैठने की अनुमति दी गई है , हालांकि पहली राइड में केवल 40 पर्यटकों को भी शामिल किया गया. लंबे समय बाद क्रूज बोट को शुरू होने से शहर में आने वाले पर्यटक भी काफी खुश है. अब रविवार से पर्यटक शाम 4:30 बजे से क्रूज बोट का आनंद ले सकते हैं . क्रूज बोट पर आकर्षक लाइटिंग एवं कलरफुल रेडियम भी लगाया गया है, जिसमें पर्यटकों को कुछ नया देखने को मिले, इसके अलावा क्रूज बोट के ब्रिज केबीन को अब पीछे शिफ्ट कर दिया गया है. जिससे पर्यटकों को अब क्रूज के फ्रंट से झील का मनमोहक नजारा भी देखने को मिलेगा.

भोपाल। शहर के बोट क्लब पर आखिरकार 6 महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर से बड़े तालाब की लहरों पर क्रूज बोट का संचालन शुरू कर दिया गया है. पहले दिन ही लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला है. 24 मार्च से ही बोट क्लब पर संचालित होने वाले क्रूज बोट को बंद कर दिया गया था. लेकिन अनलॉक-5 की गाइडलाइन के बाद एक बार फिर से इसे आम लोगों के लिए शुरू किया गया है.

क्रूज बोट के संचालन के लिए प्रशासन की ओर से गाइडलाइन भी तय कर दी गई है, जिसका पालन करना अनिवार्य है. अब क्रूज बोट पर 50 फीसदी पर्यटक ही एक समय पर सवार हो सकते हैं. लेकिन इस दौरान बुजुर्गों को क्रूज बोट पर जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा क्रूज बोट पर आने वाले सभी पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा. बिना मास्क के आने वाले किसी भी पर्यटक को क्रूज बोट पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पहले दिन क्रूज बोट की केवल दो राइड ही हुई है और इसमें प्रशासन के द्वारा तय किए गए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए क्षमता से आधे पर्यटकों को ही बैठने की अनुमति दी गई है , हालांकि पहली राइड में केवल 40 पर्यटकों को भी शामिल किया गया. लंबे समय बाद क्रूज बोट को शुरू होने से शहर में आने वाले पर्यटक भी काफी खुश है. अब रविवार से पर्यटक शाम 4:30 बजे से क्रूज बोट का आनंद ले सकते हैं . क्रूज बोट पर आकर्षक लाइटिंग एवं कलरफुल रेडियम भी लगाया गया है, जिसमें पर्यटकों को कुछ नया देखने को मिले, इसके अलावा क्रूज बोट के ब्रिज केबीन को अब पीछे शिफ्ट कर दिया गया है. जिससे पर्यटकों को अब क्रूज के फ्रंट से झील का मनमोहक नजारा भी देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.