बड़वानी। ग्रामीण क्षेत्रों में बने खेल के स्टेडियमों की हालात खस्ता है. जिला मुख्यालय के पास तलून खुर्द, राजपुर विकासखंड में बरूफाटक और पाटी विकासखंड के ओसाड़ा में बने जिलास्तरीय खेल स्टेडियम आधे-अधूरे पड़े हैं. स्थानीय रहवासियों ने जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के स्तर में सुधार और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कई जगह ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियमों का निर्माण कराया जाना था, जिसके लिए 80 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे, लेकिन ये राशि भी खर्च हो गई और निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ. बता दें कि निर्माण कार्य 2016 में शुरू होकर 2017 में पूरा हो जाना था. प्रशासनिक लापरवाही के चलते स्टेडियम का कार्य आज भी अधूरा है. यही नहीं स्टेडियम के निर्माण की गुणवत्ता देखें, तो इसमें लगे पिलर टूटने की कगार पर हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि खेल के मैदान तक पहुंचने के लिए सीमेंट-कंक्रीट की सड़क और पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल की व्यवस्था भी की जानी थी, जो अधूरे हैं. साथ ही मैदान के हालात इतने खराब हैं कि पूरे मैदान में पत्थर पड़े हुए हैं और कंटीली झाड़ियां भी मैदान में उग आई हैं. मैदान का लेवलिंग भी नहीं किया गया है. मैदान के एक कोने में स्कूल भी संचालित हो रहा है. साथ ही पक्की बाउंड्रीवॉल की जगह तार की फेंसिंग की गई है.
हालांकि इन सभी मुद्दों पर आरईएस विभाग के अधिकारी ने कहा कि तीनों स्टेडियमों का काम अधूरा है. निर्धारित राशि में से ज्यादातर का उपयोग मैदान के समतलीकरण और पहाड़ियों को काटने में हो गया, जिसके चलते राशि पूरी खर्च हो गई और स्टेडियम का कार्य अधूरा रह गया है. इसके लिए अलग से प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा जा चुका है और राशि मिलने पर स्टेडियमों के अधूरे कार्य को पूर्ण किया जाएगा.