शाजापुर। लोक सेवा केंद्र में लोगों को तय समय सीमा के अंदर रिकॉर्ड बनाने या सेवाएं प्रदान करने की गारंटी दी जाती है, लेकिन गुलाना के लोक सेवा केंद्र में कर्मचारियों के ढुलमुल रवैया के कारण लोगों को सेवाएं देरी से मिल रही हैं. इस व्यवस्था पर कलेक्टर दिनेश जैन ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने ने तहसीलदार को 3 दिन के अंदर केंद्र की समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा है, उन्होंने कहा कि यदि लोक सेवा केंद्र में सही समय पर सेवाएं नहीं मिल रही है तो इसे बंद कर दिया था जाए.
कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरुवार को गुलाना तहसील कार्यालय एवं लोकसेवा केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोकसेवा केन्द्र में उपस्थित कर्मचारी से पूछा कि प्रतिदिन कितने आवेदन प्राप्त हो रहे हैं और उनका निराकरण कैसे किया जा रहा है. वहीं वहां मौजूद आवेदकों से उन्हें नकल लेने के लिए कितना समय लग रहा है.इसके बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को 3 दिन में केंद्र के कामों की समीक्षा करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि यदि लोकसेवा केन्द्र द्वारा सही तरीके से काम नहीं किया जाएगा, तो लोकसेवा केन्द्र बंद करा दें.
उन्होंने कहा कि शासन ने आम जनता की भलाई के लिए कम समय में सेवा देने के लिए आउटसोर्सिंग व्यवस्था शुरू की है. यदि इनके द्वारा देरी से सेवा दी जाएगी, तो इनके काम करने का कोई मतलब नहीं है.बता दें कि केन्द्र के द्वारा आवेदकों को सेवा देने के लिए अधिक समय लिया जाता है, जबकि लोक सेवा केंद्र की शुरुआत लोगों को जल्दी सेवाएं देने के लिए किया गया है.