सीहोर। सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान कार्तिकेय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के नेता वोट मांगने के लिए तो गांव-गांव घूमे, लेकिन जब बुधनी विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ आई और लोग विपत्ति में थे. तब कांग्रेसियों ने जनता की सुध नहीं ली. यही कांग्रेस की कथनी और करनी है. कांग्रेस ने किसानों से भी कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया.
इस दौरान कार्तिकेय ने ग्राम पंचायत सोयत के अमर सिंह पंवार एवं स्वरूप सिंह यादव के घर पहुंचकर शोक संवेदना भी व्यक्त की. वहीं बीजेपी सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की सरकार है. किसानों के हित में काम करने वाली सरकार है. कांग्रेस ने तो सिर्फ वादे करके किसानों से वोट ले लिए और सरकार बना ली, लेकिन जिन वादों से कांग्रेस ने वोट लिए वे वादे पूरे नहीं किए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सांसद रमाकांत भार्गव का जन्मदिन भी मनाया.