ETV Bharat / briefs

सीएम शिवराज ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ की बैठक, कहा-चंबल के पानी में दम इसलिए कोरोना कम

ग्वालियर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की. जबकि स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर का निरीक्षण भी किया.

CM Shivraj took Crisis Management Group meeting
CM Shivraj took Crisis Management Group meeting
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 1:00 AM IST

ग्वालियर। जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के लिए अब तक किए गए कामों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कोरोना नियंत्रण को लेकर स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर का निरीक्षण भी किया. सीएम ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में एक्टिव केस में आगामी 10 दिनों में बेहतर रिजल्ट मिलेंगे. उन्होंने इस बात को माना कि अनलॉक के बाद चंबल संभाग में लोगों के आने-जाने में दी गई छूट से संक्रमण बढ़ा है.

मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जताते हुए कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग के लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा है, इसलिए कोरोना का अटैक दूसरे महानगरों के मुकाबले यहां कम हुआ और जो संक्रमित आये उनका रिकवरी रेट काफी ज्यादा हैं, सीएम ने बताया कि ग्वालियर में फिलहाल 436 एक्टिव केस हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 2 हजार बिस्तरों की उपलब्धता है. लेकिन रफ और आउट प्लान के मद्देनजर 4 हजार बिस्तरों की व्यवस्था के प्रयास चल रहे हैं. किल कोरोना अभियान एवं लोगों के स्वयं जागरूकता के कारण इस महामारी से लड़ाई को जीता जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हमारे प्रदेश का स्थान देश में 12वें नंबर पर है, जो पहले चौथे नंबर पर था. किल कोरोना अभियान के तहत अब तक साढे़ पांच करोड़ लोगों का डोर टू डोर सर्वे हो चुका है. जबकि प्रदेश में सभी साढ़ें सात सौ करोड़ लोगों का डोर सर्वे होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 2 गज की दूरी जरूरी है, जबकि मास्क लगाकर ही बाहर निकले और बार-बार हाथ धोते रहे. इस दौरान सीएम के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

ग्वालियर। जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के लिए अब तक किए गए कामों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कोरोना नियंत्रण को लेकर स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर का निरीक्षण भी किया. सीएम ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में एक्टिव केस में आगामी 10 दिनों में बेहतर रिजल्ट मिलेंगे. उन्होंने इस बात को माना कि अनलॉक के बाद चंबल संभाग में लोगों के आने-जाने में दी गई छूट से संक्रमण बढ़ा है.

मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जताते हुए कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग के लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा है, इसलिए कोरोना का अटैक दूसरे महानगरों के मुकाबले यहां कम हुआ और जो संक्रमित आये उनका रिकवरी रेट काफी ज्यादा हैं, सीएम ने बताया कि ग्वालियर में फिलहाल 436 एक्टिव केस हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 2 हजार बिस्तरों की उपलब्धता है. लेकिन रफ और आउट प्लान के मद्देनजर 4 हजार बिस्तरों की व्यवस्था के प्रयास चल रहे हैं. किल कोरोना अभियान एवं लोगों के स्वयं जागरूकता के कारण इस महामारी से लड़ाई को जीता जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हमारे प्रदेश का स्थान देश में 12वें नंबर पर है, जो पहले चौथे नंबर पर था. किल कोरोना अभियान के तहत अब तक साढे़ पांच करोड़ लोगों का डोर टू डोर सर्वे हो चुका है. जबकि प्रदेश में सभी साढ़ें सात सौ करोड़ लोगों का डोर सर्वे होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 2 गज की दूरी जरूरी है, जबकि मास्क लगाकर ही बाहर निकले और बार-बार हाथ धोते रहे. इस दौरान सीएम के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.