छतरपुर। जिले में नगर परिषद की लापरवाही सामने आई हैं, जिसमें लवकुशनगर के वार्ड नंबर 8 राजापुरवा में एक जिंदा बुजुर्ग महिला को मृत बताकर नगर परिषद ने उनकी वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी. बाद में परिजनों ने इस बात की शिकायत प्रशासन से की और पेंशन चालू करने की मांग की.
जानकारी के मुताबिक राजापुरवा में रहने वाले मुलायम सिंह पटेल ने एसडीएम अविनाश रावत को आवेदन देकर बताया कि उसकी 82 वर्षीय मां राधा रानी पटेल जिंदा हैं और स्वस्थ हैं, लेकिन नगर परिषद लवकुशनगर द्वारा समग्र आईडी में फर्जी तरीके से उन्हें मृत दर्शाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया. जबकि उनकी मां राधा रानी अभी जीवित अवस्था में हैं, उनका स्वास्थ्य भी पूरी तरह ठीक है और वे अच्छे से चल-फिर भी रही हैं.
मुलायम सिंह ने इस पूरे मामले की जांच करवाने और मां राधा रानी पटेल की पेंशन चालू करवाने की मांग की. जब एसडीएम अविनाश रावत को इस मामले का पता चला तो उन्होंने नगर परिषद सीएमओ को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस तरह के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं जहां कुछ लोगों की लापरवाही के कारण जीते जी लोगों को मार दिया जाता है और फिर वे खुद को जिंदा रहकर भी जिंदा साबित करने के लिए भटकते रहते हैं.