रतलाम। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. जिसमें सर्किट हाऊस से लेकर विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के निवास पर भी पहुंचे. मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा शनिवार को सोमवारियां स्थित मांगलिक भवन में अहिंसा तीर्थ प्रणेता राष्ट्रसंत आचार्य श्री 108 प्रमुख सागरजी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे.
आचार्य श्री से चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा कि आपकी कठिन तपस्या देखकर मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं. एक समय भोजन करना, एक समय पानी पीना और पैदल यात्रा करना बहुत ही कठिन काम है. मैं आज आपका आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया. चातुर्मास समिति प्रवक्ता रितेश जैन ने बताया कि मंत्री ने शुक्रवार को जावरा के सर्किट हाऊस पर रात्रि विश्राम किया था. इसके बाद सुबह वे मांगलिक भवन आचार्य श्री के दर्शन के के लिए आए थे.
इस दौरान मंत्री ने महिला मण्डल की अध्यक्ष श्वेता कोठारी के जन्मदिन पर सम्मान किया. साथ ही आचार्य श्री ने धर्मसभा को भी सम्बोधित किया. मांगलिक भवन से आचार्य श्री के दर्शन उपरांत मंत्री जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के चूड़ी बाजार स्थित निवास पर पहुंचे जहां विधायक डॉ पाण्डेय ने अपने परिवार सहित मंत्री ढकलेचा का स्वागत किया और जावरा क्षेत्र में लघु उद्योग स्थापित करने को लेकर चर्चा की.