आगर मालवा। मध्यप्रदेश बस चालक-परिचालक कल्याण संघ के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले के बस चालक-परिचालक अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ गए हैं. बस स्टैंड पर जारी इस धरने में पहले दिन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
बता दें, सरकार ने बसों के संचालन को लेकर लॉकडाउन के दौरान का पांच माह का टैक्स माफ कर दिया है, लेकिन बस संचालन में अपनी सेवाएं देने वाले बस चालक और परिचालक अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. इनकी मांग है कि लॉकडाउन के दौरान बस का संचालन बंद रहने से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है.
ऐसे में उन्हें 7500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से सरकार मुआवजा दे, वहीं सरकार बसों के अंदर और बाहर आगे की ओर सीसीटीवी कैमरे लगवाए, ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में चालक पर सीधे आरोप न लग सकें.
बस चालक-परिचालक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम कारपेंटर ने बताया कि हमारा पांच माह में जो आर्थिक नुकसान हुआ है, उसके एवज में मुआवजा दिया जाए, सरकार जब तक हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक हमारा धरना जारी रहेगा.